टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार देख रहे हैं IPL फाइनल, BCCI ने खुद शेयर की तस्वीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार देख रहे हैं IPL फाइनल, BCCI ने खुद शेयर की तस्वीर

Team India (Image Credit- Twitter)
Team India (Image Credit- Twitter)

IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज 29 मई, सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात की टीम टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आई।

तो वहीं इस फाइनल मैच का क्रिकेट फैंस सहित भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी लुत्फ उठा रहे हैं। बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी जिनकी टीमें आईपीएल के जारी सीजन से बाहर हो चुकी हैं वे सभी खिलाड़ी, इस वक्त में यूके में रहकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं।

तो वहीं आज बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ द्वारा आईपीएल फाइनल देखने की कुछ फोटोज को अपने सोशल फोटोज फैंस के साथ साझा की है। साथ ही बता दें कि इन फोटोज पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

देंखे टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फोटोज

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, पहली पारी का हाल:

बता दें कि फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए हैं।

गुजरात की ओर से ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने टीम को मजबूत शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। साहा 57 तो गिल 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा साई सुदर्शन ने ताबड़तोड़ अंदाज में 47 गेंदों में 8 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 96 रनों के पारी खेली और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। हार्दिक पांड्या 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

तो वहीं आपको चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो मथीशा पथिराना ही 2 विकेट निकाल पाए। इसके अलावा दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि गुजरात से मिले इस पहाड़ जैसे टारगेट को चेन्नई की टीम हासिल कर पाती है या नहीं।

close whatsapp