1 महीने लंबे दौरे के लिए टीम इंडिया पहुंची वेस्टइंडीज, थकान भरे सफर के बाद भी खिलाड़ी दिखे खुश - क्रिकट्रैकर हिंदी

1 महीने लंबे दौरे के लिए टीम इंडिया पहुंची वेस्टइंडीज, थकान भरे सफर के बाद भी खिलाड़ी दिखे खुश

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज पहुंचना हुआ शुरू।

Jadeja, Ashwin And Shardul (Image Credit- Instagram)
Jadeja, Ashwin And Shardul (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया WTC फाइनल की हार को पीछे छोड़ चुकी है, वहीं अब रोहित की कप्तानी में टीम को वेस्टइंडीज में 1 महीने टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसे लेकर खिलाड़ियों ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी, इसी के साथ ही खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज पहुंचना शुरू हो गया है और इसकी अपडेट टीम इंडिया के ऑलराउंडर जडेजा ने सोशल मीडिया पर दी है।

टीम इंडिया कुल कितने मुकाबले खेलेगी वेस्टइंडीज के खिलाफ?

कई दिनों से भारतीय टीम के खिलाड़ी ब्रेक पर थे, ये ब्रेक खत्म होते ही जल्द ही वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत होने वाली है। जहां टीम इंडिया पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, पहला मैच 12 जुलाई से शुरू होगा और दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से शुरू होगा। फिर 27 जुलाई से 1 अगस्त तक 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी, जिसके बाद 5 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे दोनों टीमों के बीच और इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ग्रुप बनाकर ये कहां पहुंच गए टीम इंंडिया के खिलाड़ी?

*टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज पहुंचना शुरू हुआ।
*सोशल मीडिया के जरिए जडेजा ने फैन्स को दी अपडेट।
*Barbados पहुंचते ही अश्विन-शार्दुल के साथ जडेजा ने डाली तस्वीर।
*1-2 दिन में अभ्यास शुरू कर देंगे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी।

जडेजा के साथ टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी

इससे पहले रहाणे ने लगाई थी फ्लाइट वाली तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

एक बाद एक सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

अब टीम इंडिया लागातर सीरीज खेलने वाली है, जहां पहले भारतीय टीम 1 महीने वेस्टइंडीज में क्रिकेट खेलेगी। उसके बाद टीम आयरलैंड का भी दौरा करेगी, ये दौरा खत्म होते ही एशिया कप की शुूरूआत हो जाएगी। जिसके मुकाबले पाकिस्तान और लंका में खेले जाएंगे, फिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी और बाद में 50 ओवर वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। इन सभी सीरीज और टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम से कई नए खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं, जिन्होंने IPL में शानदार प्रदर्शन किया था।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp