Team India

कौन हो शामिल और किसे किया जाए बाहर? T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की Strongest Playing XI डालिए एक नजर

टी-20 वर्ल्ड कप का 2024 संस्करण 2 जून से शुरू होगा

Team India (Photo Source: X/Twitter)
Team India (Photo Source: X/Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप का 2024 संस्करण 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जा है। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने हाल ही में टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस आर्टिकल में हम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की सबसे मजबूत प्लेइंग XI की चर्चा कर रहे हैं।

बता दें कि भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए का हिस्सा है। इसके अलावा अन्य तीन टीमें आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा हैं। रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या उपकप्तान हैं। 15 सदस्यीय टीम में चार स्पिनर, तीन तेज गेंदबाज और हार्दिक-शिवम दुबे के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।

Team India Strongest Playing XI for T20 world cup 2024

टॉप-3 ( Top Three) –

हम बात करते हैं भारतीय टीम के T20 वर्ल्ड कप के Strongest प्लेइंग XI की। भारतीय थिंक टैंक अपने सभी विकल्पों की ओर देखें तो शीर्ष क्रम में तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली होंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित और जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं विराट नंबर-3 पर खेलेंगे। ये तीनों बल्लेबाज आईपीएल 2024 में अच्छे फॉर्म में है, जिसका फायदा टीम को हो सकता है।

मीडिल ऑर्डर (Middle Order)-

मीडिल ऑर्डर में भारत के पास कई विकल्प हैं। कोहली के बाद सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर और नंबर-5 पर संजू सैमसन या ऋषभ पंत का विकल्प है।सैमसन निरंतर रन बना रहे हैं। ऐसे में उन्हें मौका मिलना चाहिए। अब नंबर-6 पर हार्दिक और शिवम दुबे के बीच मामला फंसता हुआ दिख रहा है। चूंकि, हार्दिक टीम के उपकप्तान है तो उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है।

लोअर मीडिल ऑर्डर और गेंदबाज (Lower Middle Order and Bowlers)-

निचले क्रम में रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल होंगे। मेन इन ब्लू को अक्षर पटेल के साथ जाना चाहिए, क्योंकि टी-20 फॉर्मेट में वह जडेजा से बेहतर गेंदबाज और बेहतर बल्लेबाज हैं। वहीं आखिरी चार पोजिशन गेंदबाजों के लिए होंगे। जहां पेसर्स-स्पिनरों के लिए 2-2 या 3-1 का कॉम्बिनेशन हो सकता है।

टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों है। दोनों गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन अगर अकेले फ्रंटलाइन स्पिनर की भूमिका निभानी है तो युजवेंद्र चहल पहली पसंद हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह तीन पेसर्स को मौका मिल सकता है। अगर टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ जाता है तो फिर बुमराह और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज होंगे।

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की Strongest Playing XI :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

 

close whatsapp