"ऐसे मैच नहीं जीत पाएंगे" भारतीय टीम चुनने में ऐसी क्या बड़ी गलती हुई की भड़के पूर्व क्रिकेटर; क्या फिर हारेगा भारत वर्ल्ड कप?

“ऐसे मैच नहीं जीत पाएंगे” भारतीय टीम चुनने में ऐसी क्या बड़ी गलती हुई की भड़के पूर्व क्रिकेटर; क्या फिर हारेगा भारत वर्ल्ड कप?

1982 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदन लाल टीम चयन को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।

Team India (Photo Source: X/Twitter)
Team India (Photo Source: X/Twitter)

Team India SWOT Analysis by Madan Lal: बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।  टी20 विश्व कप टीम में तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को रखा गया है, जबकि खलील अहमद और अवेश खान को रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है। हालांकि, 1983 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदन लाल टीम चयन को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदन लाल ने भारत के पेस अटैक के बारे में कहा,

”मुझे भारत का पेस अटैक पसंद नहीं आया। जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाजी उतनी प्रभावशाली नहीं रही है। सिराज ने घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह उतने अच्छे नहीं हैं। मुझे लगता है कि भारत तेज गेंदबाजी के मामले में कमजोर होता जा रहा है।”

मदन लाल को लगता है कि सिराज और अर्शदीप जैसे खिलाड़ी मौजूदा आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं ऐसे में वर्ल्ड कप में उनसे प्रदर्शन की उम्मीद रखना गलत साबित होगा। 

टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह पर काफी भरोसा : मदन लाल 

भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन के लिए जसप्रीत बुमराह पर निर्भर है। इसपर मदन लाल ने कहा-

”सिर्फ टी20 क्रिकेट में ही नहीं, आपको एक अच्छे तेज गेंदबाज की जरूरत इसलिए होती है जो आपको मैच जिताने वाला विकेट दिला सके। जसप्रीत बुमराह एक विकेट लेने वाले और मैच जिताने वाले गेंदबाज हैं। देखते हैं सिराज कैसा प्रदर्शन करते हैं। नहीं तो भारत काफी हद तक बुमराह पर निर्भर हो जाएगा। समस्या यह है कि भारत को एक और अच्छा तेज गेंदबाज मिलना चाहिए था जो परिस्थितियों के अनुसार विकेट दिला सके।”

पूर्व दिग्गज मदन लाल ने आगे कहा-

“अगर आप इतिहास पर नजर डालें तो भारत ने तभी अच्छा प्रदर्शन किया है जब उनके पास अच्छा तेज आक्रमण है। तभी उन्होंने कई मैच जीते। लेकिन मैं अर्शदीप के बारे में निश्चित नहीं हूं और मैं सिराज के बारे में भी निश्चित नहीं हूं। मुझे लगता है कि पांडया उतने प्रभावी नहीं हैं और मेरे ख्याल से टीम प्रबंधन ने उन्हें लेकर जोखिम उठाया है। इसलिए हमें देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह के अलावा सिराज और अर्शदीप कैसी गेंदबाजी करते हैं। गेंदबाजी के मामले में मैं उतना आश्वस्त महसूस नहीं करता।”

‘मैंने नटराजन को चुना होता’ मदन लाल 

अपने पसंदीदा तेज गेंदबाज के बारे में पूछे जाने पर मदन लाल ने कहा-

‘अगर मुझे एक गेंदबाज चुनने का मौका मिलता तो मैं नटराजन को चुनता। क्योंकि वह डेथ ओवरों में अच्छा गेंदबाज है। मयंक यादव उम्र और अनुभव में बहुत छोटे हैं। उसकी गति अच्छी है, लेकिन बात यह है कि क्या वह लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन नटराजन हर मैच में यही कर रहे हैं।”

close whatsapp