T20 World Cup 2024 के लिए 21 मई को USA के लिए रवाना होगी टीम इंडिया

बड़ी खबरः टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 21 मई को USA के लिए रवाना होगी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से खेला जाएगा।

Team India (Photo Source: X/Twitter)
Team India (Photo Source: X/Twitter)

बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को T20 World Cup 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। इस बीच बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए दो बैच में USA के लिए रवाना होगी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल लीग चरण के खत्म होने के बाद 21 मई को फर्स्ट बैच हेड कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टॉफ के साथ अमेरिका के लिए रवाना होगी। वहीं फिर आईपीएल फाइनल के बाद दूसरी बैच टीम USA जाएगी।

आईसीसी कर रही है बड़ी तैयारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट शुरू होने से पहले न्यूयॉर्क में एक कैंप लगाया जाएगा, जिसके लिए आईसीसी मैनहट्टन से 30 किमी दूर नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस सुविधाओं की व्यवस्था कर रही है। जहां टीम के लिए लगभग छह ड्रॉप इन प्रैक्टिस पिचें होंगी।

T20 World Cup 2024 में तीन लीग मैच टीम इंडिया को न्यूयॉर्क में खेलना है। पहला मैच टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं फिर 9 जून को पाकिस्तान और 12 जून को मेजबान अमेरिका का सामना करेगी।

इंग्लैंड बोर्ड ने आईपीएल खेल रहे अपने खिलाड़ियों को दिया है ये आदेश

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2024 में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों को 22 मई से पहले देश वापस लौटने का आदेश दिया है। यानि कि इंग्लिश प्लेयर्स आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए अपनी फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 21 मई से चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

फैंस ने इंग्लैंड बोर्ड के  फैसले की कड़ी आलोचना की है, क्योंकि इससे फ्रेंचाइजियों को नुकसान झेलना पड़ सकता है। आईपीएल क्वालिफायर-1 मुकाबला 21 मई, एलिमिनेटर- 22 मई और क्वालिफायर-2 मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा। वहीं आईपीएल फाइनल 26 मई को चेपॉक में खेला जाएगा।

close whatsapp