वर्ल्ड कप जीतने के बाद अंडर-19 महिला टीम को हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दी बधाई, देखें वीडियो
अंडर-19 महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।
अद्यतन - Jan 30, 2023 1:11 pm

रविवार (29 जनवरी) को अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। जीत के लिए मिले 69 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 14 ओवर में सात विकेट रहते आसानी से जीत हासिल कर ली। इसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई भारतीय महिला टीम को बधाई देने में लग गया। इसी क्रम में भारतीय मेन्स टीम ने भी अलग अंदाज में महिला टीम को बधाई दी।
दरअसल बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में पूरी भारतीय टीम मौजूद है। हेड कोच राहुल द्रविड़ शुरुआत करते हुए कहते हैं, “भारत की अंडर-19 महिला टीम के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है। उनके लिए आज का दिन शानदार रहा। इसके बाद वह पृथ्वी शॉ को माइक देते हैं। इसके बाद शॉ कहते हैं, ये बड़ी उपलब्धि है। हम सभी अंडर-19 महिला टीम को बधाई देना चाहते हैं।”
यहां देखिए बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया वीडियो
फाइनल मुकाबले में सौम्या तिवारी ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए। वहीं गोंगाडी तृषा ने भी 29 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली और इस जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कप्तान शैफाली वर्मा ने भी 11 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से हन्ना बेकर, ग्रेस स्क्रिवेंस और एलेक्सा स्टोनहाउस ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन ये सभी गेंदबाज मिलकर भी अपनी टीम के लिए इस हार को नहीं टाल सके।
वहीं टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। उनके सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। उनकी बल्लेबाजी का हाल कुछ ऐसा रहा कई 68 रनों पर पूरी इंग्लैंड की टीम पवेलियन लौट गई।
शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले और सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यह हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। जो छह मैच भारत ने जीते, उनमें से चार मैचों में टीम ने सात या इससे ज्यादा विकेट से जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में अधिकतर मुकाबलों में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की थी।