टीम इंडिया की सीरीज़ जीत पर झूमे प्रशंसक, ट्विटर पर इस तरह लोगों ने मनाया जश्न!
अद्यतन - Jan 18, 2019 4:29 pm

टीम इंडिया ने मेलबर्न वनडे जीतकर सीरीज़ 2-1 से जीत ली। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय गेंदबाज़ों के सामने कंगारू बल्लेबाज़ पूरी तरह सरेंडर कर गए।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाज़ों का सामना डटकर नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक के बाद एक झटके मिलते रहे। जिसके बाद आखिरी वनडे मैच में कंगारू टीम 250 रनों के आंकड़ें को भी नहीं छू पाई।
This is India's first bilateral ODI series win in Australia.
They also become the first team not to lose any of Test, ODI and T20I series in Australia on the same tour. #AUSvsIND
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 18, 2019
युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को उलझाते हुए कमाल कर दिया। चहल ने मेलबर्न वनडे में 42 रन देकर 6 विकेट चटकाकर बेहतरीन वापसी करते हुए आगामी वर्ल्डकप के लिए भी अपना दावा ठोका। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.4 ओवरों में 230 रन बनाकर सिमट गई।
India Tour of Australia 2018-19
T20I : Series Draw 1-1
TEST : India won their 1st Test Series in Australia 2-1
ODI : India won their 1st Bilateral ODI Series in Australia 2-1
Most Memorable Down Under Tour of All Time 👏👌#AUSvsIND
— . (@GPK_999) January 18, 2019
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन पारी खेली। टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली।
ट्विटर पर लोगों ने इस तरह मनाया जश्न
#AUSvsIND @CricketAus Another piss poor effort from the Aussies Can’t bat Can’t bowl Can’t field !! All credit to India Another impressive display of batting bowling & fielding
— “Sewer Rat” Tim Mellor 🌈💀👽🚛👽🚦🧲❤️ (@timmellor) January 18, 2019
टीम इंडिया की जीत पर ट्विटर पर लोगों ने जश्न मनाया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में मिली जीत के बाद ट्विटर पर लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।
लोगों ने कोहली की कप्तानी को लेकर और उनकी उपलब्धियों को लेकर बेहतरीन बातें कहीं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की पारी को लेकर लोगों ने बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दीं।
What a knock under pressure from Kedar Jadhav. Final of a three-ODI series, with no game time under his belt. Stunning regardless of the result. #AUSvsIND
— Ayan (@ayan_acharya13) January 18, 2019
लोगों ने कहा कि टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी जैसा बेहतरीन फिनिशर नहीं मिल सकता। दूसरे वनडे में भी धोनी ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
धोनी ने अंतिम ओवर तक मैच में दमदार बल्लेबाज़ी की और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया ने दौरे का अंत सीरीज़ जीत के साथ किया है।