टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के साथ मैच खेलने से टीमें मना कर सकती हैं: टिम पेन - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के साथ मैच खेलने से टीमें मना कर सकती हैं: टिम पेन

टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एक मैच की टेस्ट सीरीज के आयोजन पर भी संदेह जताया है।

Afghanistan. (Photo Source: Getty Images)
Afghanistan. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने अपने एक बयान में कहा है कि अफगानिस्तान के साथ 27 नवंबर को होबार्ट के मैदान में होने वाले एक मैच की टेस्ट सीरीज के आयोजन पर संदेह की स्थिति बनी हुई है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह तालिबान का अफगान महिला क्रिकेट के खेलने पर प्रतिबंध लगाना सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है।

टिम पेन ने इस मुद्दे को लेकर कई तरह की चिंता को व्यक्त करने के साथ ICC पर भी सवाल खड़े किए हैं। वहीं इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एक्जीक्यूटिव निक हॉक्ली ने भी ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच एक मैच की टेस्ट सीरीज के आयोजन को लेकर चिंता जाहिर की थी। ऑस्ट्रेलिया उन देशों में आता जहां पर महिला क्रिकेट को लेकर भी बराबरी के अधिकार की बात होती है और इसी कारण वह अफगान महिला क्रिकेट टीम पर लगे प्रतिबंध पर लगातार चिंता जता रहा है।

पेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की इस पूरे मुद्दे को लेकर चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं और साथ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में उनके हिस्सा लेने को लेकर भी चिंता जाहिर की है। पेन ने सेन रेडियो को दिए इस पूरे मामले में अपने बयान में कहा कि, यहां पर 2 तरह के चीजें देखने को मिल रही हैं, जिसमें यदि आप आईसीसी के टेस्ट मैच खेलने वाले देशों में शामिल हैं, तो आपकी एक अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम का होना जरूरी है। हालांकि तालिबान के महिलाओं के किसी भी खेल में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाने पर यह पूरी तरह से इस नियम का उल्लंघन है।

आप अपनी आधी आबादी के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते

अपने बयान में टिम पेन ने आगे कहा कि अफगानिस्तान का अपनी आधी आबादी को इस तरह के अधिकार से वंचित करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हम किसी ऐसे देश के साथ संबंध रखना चाहेंगे जो सिर्फ अपनी आधी आबादी के लिए बात करे।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के हिस्सा लेने को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इस समय हमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलियाई सरकार और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संघ की तरफ से बयान सुनने को मिले हैं। लेकिन अभी तक आईसीसी की तरफ से पूरे मुद्दे पर किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में मुझे नहीं पता कि अफगानिस्तान की टीम कैसे खेलने उतरेगी, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इस मेगा इवेंट में टीमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर सकती हैं।

close whatsapp