तकनीकी खामी की वजह से आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की ओर से खेलने लगे Babar Azam - क्रिकट्रैकर हिंदी

तकनीकी खामी की वजह से आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की ओर से खेलने लगे Babar Azam

अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच अबू धाबी में खेला जा रहा है। 

Afghanistan vs Ireland, Only Test (Image Credit- Twitter X)
Afghanistan vs Ireland, Only Test (Image Credit- Twitter X)

आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच इस समय एकमात्र टेस्ट मैच अबू धाबी में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में एक तकनीकी खामी की वजह से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की फोटो नजर आई, जिसके बाद लोग अटकलें लगाने लगे क्या बाबर ने अफगानिस्तान की ओर से खेलना शुरू कर दिया है?

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सिर्फ एक तकनीकी खामी थी, जिसके बाद स्क्रीन पर अफगानिस्तान के कप्तान के रूप में हशमतुल्लाह शाहीदी की जगह बाबर आजम की तस्वीर क्रिकेट फैंस को दिखने लगी। साथ ही कुछ ही समय में इस खामी की फोटो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगी। जिसके बाद फैंस इस बारे में काफी ज्यादा चर्चा करने लगे।

देखें बाबर आजम की इंटरनेट पर यह वायरल फोटो

अफगानिस्तान की पहली पारी 155 रनों पर सिमटी

दूसरी ओर, आपको इस टेस्ट मैच के बारे में जानकारी दें तो मैच में खेल का आज 29 फरवरी को दूसरा दिन जारी है। तो वहीं इससे पहले मैच के पहले दिन ही अफगानिस्तान की पहली पारी सिर्फ 155 रनों पर ही सिमट गई।

अफगान टीम की ओर से ओपनर इब्राहिक जादरान ही 53 रनों की बड़ी पारी खेल पाए, तो करीम जनत ने 41 रनों का योगदान दिया। हालांकि, इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दूसरी ओर, आयरलैंड की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो मार्क एडेर को सर्वाधिक पांच विकेट मिले। साथ ही कर्टिस कैंपर व क्रेग यंग को 2-2 और बैरी मकार्थी को 1 विकेट मिला।

तो वहीं खबर लिखे जाने तक आयरलैंड ने पहली पारी में 49 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय लोर्कन टकर 13 और पाॅल स्टर्लिंग 30 रन बनाकर मौजूद हैं। अफगान टीम को ओर से अभी तक पहली पारी में नावेद जादरान 3 और जिया उर रहामान 2 विकेट हासिल कर चुके हैं।

close whatsapp