तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने अपनी पारी की जमकर प्रशंसा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने अपनी पारी की जमकर प्रशंसा की

शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 126* रन की धुआंधार पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 234 रन बनाए।

Shubman Gill (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 126* रन की धुआंधार पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 234 रन बनाए।

जवाब में न्यूजीलैंड भारतीय गेंदबाजों के सामने 66 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस मुकाबले को 168 रन से अपने नाम किया। गिल ने किसी भी कीवी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। मुकाबले के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ गिल ने अपनी पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने पांड्या की तारीफ की और कहा कि भारतीय कप्तान के समर्थन के बगैर वो ये पारी कभी नहीं खेल पाते।

BCCI.tv के एक इंटरव्यू में गिल ने हार्दिक पांड्या से कहा कि ‘जिस तरीके से मैंने आज खेला उसका पूरा श्रेय आपको (हार्दिक पांड्या) ही जाता है। जब भी मैंने छक्का जड़ा भारतीय कप्तान मेरे पास आए और कहा कि आप बस ऐसे ही खेलते रहिए और कुछ अलग हटकर करने की कोई जरूरत नहीं है। जो भी आप कर रहे हैं वो काफी अच्छा है और गेंद पर तगड़ा प्रहार करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने हर गेंद के बाद मुझसे आकर यह बात कही।

मिचेल सैंटनर के आखिरी ओवर में मैं अपने पूरे जोन में था और मुझे गेंद काफी अच्छी तरह से दिख रही थी। इसलिए मैंने सोचा कि मैं उनके ओवर में कड़ा प्रहार करूंगा और मैंने अपना पूरा साथ दिया और उनको टारगेट करने का सोचा। न्यूजीलैंड कप्तान ने पूरी सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी इसलिए यह हर तरीके से मेरे लिए बहुत ही अच्छा खेल था।’

हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहीं यह बात

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रन की धुआंधार पारी खेली और गेंदबाज़ी में चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट झटके। पांड्या के इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया।

पांड्या ने कहा कि, ‘आज मेरा फील्ड डे था। इसके पीछे का यही कारण है कि मैं और गति से गेंदबाजी करना चाहता था और इसी वजह से मुझे 4 विकेट मिले क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने 145 केएमपीएच से गेंदबाजी की। जिस तरीके से मैंने गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश हूं।’

close whatsapp