IND vs ENG: 'टेक्नोलॉजी गलत...'- दूसरी पारी में Zak Crawley को LBW आउट दिए जाने पर भड़के Ben Stokes - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: ‘टेक्नोलॉजी गलत…’- दूसरी पारी में Zak Crawley को LBW आउट दिए जाने पर भड़के Ben Stokes

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जैक क्रॉली 73 रन पर विवादित अंदाज में LBW आउट हो गए।

Zak Crawley Ben Stokes (Photo Source: X/Twitter)
Zak Crawley Ben Stokes (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जा रहा था। इंग्लैंड की टीम 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 292 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 106 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

जैक क्रॉली इंग्लैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन LBW आउट हो गए। जैक क्रॉली के विवादित LBW आउट को लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बड़ा बयान दिया है।

जैक क्रॉली के LBW आउट को लेकर Ben Stokes का बड़ा बयान

जैक क्रॉली ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 76 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में 132 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाकर विवादित अंदाज में विकेट गंवा बैठे। इंग्लैंड की दूसरी पारी का 42वां ओवर कुलदीप यादव डाल रहे थे। ओवर की छठी गेंद पर कुलदीप यादव और टीम इंडिया ने LBW के लिए जोरदार अपील की।

ऑनफील्ड अंपायर ने जैक क्रॉली को नॉटआउट करार दिया था। जिसके बाद रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने जैक क्रॉली को आउट करार दिया। जैक क्रॉली के विकेट को लेकर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का कहना है कि वह फैसला गलत था। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा, ‘जैक क्रॉली नॉटआउट थे, टेक्नोलॉजी के चलते वह फैसला गलत था।’

बुमराह-अश्विन ने दिलाई टीम को जीत

वहीं बात मैच की करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के 209 रनों के बल पर 396 रन बोर्ड पर लगाए थे। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के 6 विकेट हॉल के चलते 253 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में शुभमन गिल के 104 रनों के बल पर 255 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला था।

इंग्लैंड की टीम ने शुरूआत अच्छी की थी। लेकिन फिर आज चौथे दिन टीम लगातार विकेट गंवाते हुए नजर आई। किसी भी बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी होते हुए नजर नहीं आई। टीम 292 रनों पर ऑलआउट हो गई। जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली। वहीं जसप्रीत बुमराह और अश्विन के नाम 3-3 विकेट शामिल रहे।

close whatsapp