नहीं रहे एंड्रयू फ्लिंटॉफ के 'Field Of Dreams' सीरीज में अभिनय कर चुके यह युवा - क्रिकट्रैकर हिंदी

नहीं रहे एंड्रयू फ्लिंटॉफ के ‘Field Of Dreams’ सीरीज में अभिनय कर चुके यह युवा

पूरी तरह से ठीक होने के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी और उन्होंने बीबीसी टीवी के साथ 'फील्ड ऑफ ड्रीम्स' नामक एक टीवी सीरीज बनाने का फैसला किया।

Andrew Flintoff (Pic Source-X)
Andrew Flintoff (Pic Source-X)

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर और इंग्लैंड लायंस के इस समय के मुख्य कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ को प्रसिद्ध टीवी शो टॉप गियर में काम करते समय एक कार दुर्घटना के दौरान काफी चोट आई थी। उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यही नहीं इन चोट की वजह से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी।

पूरी तरह से ठीक होने के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी और उन्होंने बीबीसी टीवी के साथ ‘फील्ड ऑफ ड्रीम्स’ नामक एक टीवी सीरीज बनाने का फैसला किया। वो इस सीरीज के जरिए लंकाशायर के टैलेंटेड युवा को सपोर्ट करना चाहते थे। इस सीरीज के दौरान एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने प्रेस्टन से 18 वर्षीय Hadifh Umar Mahmood को चुना। यह वही जगह है जहां एंड्रयू फ्लिंटॉफ रहते थे।

हालांकि bbc.com के मुताबिक महमूद अब इस दुनिया में नहीं है। 10 सितंबर को महमूद की कार पेड़ में जाकर क्रैश हो गई थी। युवा Chain Caul Way में अपनी Audi A3 स्पोर्ट्स कार चला रहे थे लेकिन अचानक से यह गाड़ी उनके कंट्रोल से बाहर हो गई। इस एक्सीडेंट की वजह से उन्हें काफी चोट आई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया। महमूद के साथ 16 वर्षीय एडम बोडी भी कार में ही थे। एडम को भी काफी चोट आई है।

उमर के पिछले स्कूल Penwortham Priory Academy ने भी युवा को श्रद्धांजलि दी। स्कूल ने अपने रिलीज किए गए बयान में कहा कि महमूद बहुत ही अच्छा लड़का था और पढ़ाई में भी वो शानदार था। उमर को सब लोग काफी प्यार करते थे। उनके निधन से सभी लोग काफी दुखी हैं।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने Underprivileged बच्चों को क्रिकेट के माध्यम से अपने जीवन बदलने का मौका दिया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंड्रयू फ्लिंटॉफ का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जब उन्हें कार एक्सीडेंट के दौरान चोट आई थी उसके बाद पूर्व खिलाड़ी ने Underprivileged बच्चों के लिए कई शानदार काम किए।

यही नहीं 2022 में उमर ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए कहा था कि, ‘उन्होंने हमें क्रिकेट की काफी कला बताई थी और यह सच में बेहतरीन बात थी। अब मैं खुद यह बोल सकता हूं कि मैं थोड़ा बहुत ऑलराउंडर हूं और साथ ही उन्होंने मेरा और परिवार वालों का भी इंटरव्यू लिया था।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?