पहले वनडे मैच में टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा नाबाद शतक, ट्विटर पर तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले वनडे मैच में टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा नाबाद शतक, ट्विटर पर तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

टेम्बा बावुमा ने 142 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली।

Temba Bavuma (Pic Source-Twitter)
Temba Bavuma (Pic Source-Twitter)

इस समय दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच Bloemfontein के Mangaung ओवल में 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। बता दें, इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसमें आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से क्लीनस्वीप किया था।

पहले वनडे मुकाबले की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 222 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने 142 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।

दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत काफी खराब रही और क्विंटन डी कॉक 11 रन बनाकर आउट हो गए। रासी वेन डर डुसेन भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर रनआउट हो गए। एडन मार्करम ने 19 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका टीम के लगातार विकेट गिर रहे थे वहीं दूसरी ओर टेम्बा बावुमा ने छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला और लगातार रन बनाते रहे।

उन्होंने पहले अपनी टीम के लिए 50 रन पूरे किए और फिर शतक भी जड़ा। भले ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बाकी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के ऊपर हावी रहे लेकिन टेम्बा बावुमा के सामने उनकी एक ना चली।

टेम्बा बावुमा के नाबाद शतक को लेकर तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/muzammalshah52/status/1699803312667730007?s=20

 

बता दें, टेम्बा बावुमा के अलावा मार्को जानसेन ने 40 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की जबरदस्त पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 10 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 6 ओवर में 20 रन देखकर दो विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 223 रनों की जरूरत है। पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज इसमें अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे। देखते हैं कौनसी टीम पहला वनडे अपने नाम करती है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए