टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका कर सकती है बड़ा उलटफेर, कप्तान तेंबा बावूमा का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका कर सकती है बड़ा उलटफेर, कप्तान तेंबा बावूमा का बड़ा बयान

टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी की टीम को अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को खेलना है।

Temba Bavuma
Temba Bavuma. (Photo by RODGER BOSCH/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है और इस मेगा इवेंट के शुरु होने से पहले अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावूमा ने बड़ा बयान देकर सभी टीमों को अभी से चौकन्ना कर दिया है। उन्होने कहा है कि वह सबसे ज्यादा खतरनाक टीम तो नहीं है लेकिन वह दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने का पूरा दम रखते हैं। इसके लिए उन्होनें अपनी टीम व खिलाड़ियो में विश्वास दिखाया है। साथ ही उन्हें आशा है कि प्रोटियाज टीम पहली बार वर्ल्ड कप भी जीत सकती है।

गौरतलब है कि अफ्रीकी टीम को टी-20 वर्ल्ड से पहले करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जब उन्हें भारत दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज में क्रमश: 2-1, 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम के लिए सुखद खबर यह है उन्होने भारत का दौरा करने से पहले इंग्लैंड को उसके घर में टी-20 सीरीज में हराया था। और अब टी-20 वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले कप्तान तेंबा का यह बयान टीम में नई जान फूंकने का काम करेगा।

अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावूमा ने किया बड़ा खुलासा:

16 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूज-18 को दिए अपने एक इंटरव्यू में साउथ अफ्रीका के कप्तान बावूमा को टीम रडार के नीचे उड़ने की उम्मीद है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रोटियाज इस गेम का आनंद लेने और टी-20 वर्ल्ड कप ट्राफी उठाने के लिए सब कुछ करेंगे जो वे कर सकते हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि हम ना काफी अच्छी स्थिति में है ना ही खराब स्थिति में, हम उत्साहित हैं। हम इस टूर्नामेंट की प्रतीक्षा कर रहे हैं और हम कितनी दूर जा सकते हैं। शायद एक टीम के रूप में हमारे आस-पास बहुत सारी उम्मीदें नहीं हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हम हर दिन रडार के नीचे उड़ान भरेंगे, हम सबसे अच्छा कर रहे हैं और साथ ही साथ सभी मैचों के लिए तैयारी कर रहे हैं और यात्रा का आनंद भी ले सकते हैं।

अफ्रीकी कप्तान द्वारा इस बयान के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रोटीज टीम पलटवार के लिए एकदम तैयार है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसको को उनकी टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं है। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को होने वाले मैच से करेगी, जब वह सुपर 12 के ग्रुप टू में ग्रुप बी की विजेता टीम से भिड़ेगी। यह मैच दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में खेला जाएगा।

close whatsapp