टेम्बा बवुमा हुए इंग्लैंड दौरे से बाहर, टी-20 और वनडे सीरीज के लिए दो चुने गए दो अलग-अलग कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेम्बा बवुमा हुए इंग्लैंड दौरे से बाहर, टी-20 और वनडे सीरीज के लिए दो चुने गए दो अलग-अलग कप्तान

आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया अपनी टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम का ऐलान।

Temba Bavuma. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)
Temba Bavuma. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर्स के टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा को बाएं हाथ की कोहनी में लगी चोट के कारण इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। बता दें, दक्षिण अफ्रीका 19 जुलाई से 12 सितंबर तक यूके में रहेगी जहां वो पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी। इसके बाद टीम, आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मुकाबले खेलेगी और आखिरी में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।

इस पूरे दौरे में टेम्बा बवुमा दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ शामिल नहीं होंगे। इस बात की पुष्टि खुद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने की है। बवुमा इस महीने भारत के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे। CSA के मुताबिक, बवुमा को चोट से उबरने में 8 हफ्ते का समय लगेगा।

टी-20 सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी को पहली बार नेशनल टीम में चुना गया

बता दें, बवुमा की जगह केशव महाराज को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, वहीं डेविड मिलर को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है। टी-20 सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी को पहली बार नेशनल टीम में चुना गया है। वहीं रिले रोसौव की टीम में वापसी हो रही है।

CSA संयोजक के चयनकर्ता विक्टर ने कहा कि, नेशनल सेलेक्शन कमिटी यह देखना चाहते हैं कि हमारी टीम इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है। WTC पॉइंट्स टेबल पर अंक को देखते हुए टीम को इस दौरे में पूरी जान लगाकर खेलना होगा। कुछ दिनों बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी शुरू होने वाला है।

हम खिलाड़ियों को मौका देने के साथ-साथ आने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम तैयार करना चाह रहे हैं। सभी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं और इन्ही खिलाड़ियों में से हम अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनेंगे जो टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे। सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि हमारा ध्यान वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर भी रहेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम इस दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम-

वनडे टीम:

केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रासी वैन डर डुसेन, खाया ज़ोंडो, काइल वेरेने, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को यान्सिन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स

टी-20 टीम:

डेविड मिलर (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, रिले रोसौ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डुसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जेराल्ड कोएट्जी

टेस्ट टीम:

डीन एल्गर (कप्तान), सरेल इरवी, कीगन पीटरसन, रेयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, रस्सी वैन डर डुसेन, खाया जोंडो, काइल वेरेने (विकेटकीपर), डुएन ओलिवियर, कगिसो रबाडा, मार्को यान्सिन, साइमन हार्मर, लूथो सिपमला, केशव महाराज, ग्लेनटन स्टुरमैन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया

दौरे का पूरा शेड्यूल

तारीख

मैच

विपक्षी टीम

जगह

19 जुलाई पहला वनडे इंग्लैंड रिवरसाइड ग्राउंड
22 जुलाई दूसरा वनडे इंग्लैंड ओल्ड ट्रैफर्ड
24 जुलाई तीसरा वनडे इंग्लैंड हेडिंग्ले
27 जुलाई पहला टी-20 इंग्लैंड ब्रिस्टल
28 जुलाई दूसरा टी-20 इंग्लैंड कार्डिफ
31 जुलाई तीसरा-20 इंग्लैंड ओवल
3 अगस्त पहला टी-20 आयरलैंड ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड
5 अगस्त दूसरा टी-20 आयरलैंड ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड
17-21 अगस्त पहला टेस्ट इंग्लैंड लॉर्ड्स
25-29 अगस्त दूसरा टेस्ट इंग्लैंड ओल्ड ट्रैफर्ड
8-12 सितम्बर तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ओवल

 

close whatsapp