ODI World Cup 2023: पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे टेम्बा बावुमा सेमीफाइनल में भी नहीं कर पाए कमाल, बिना खाता खोले ही वापस लौटे पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023: पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे टेम्बा बावुमा सेमीफाइनल में भी नहीं कर पाए कमाल, बिना खाता खोले ही वापस लौटे पवेलियन

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Temba Bavuma (Pic Source-Twitter)
Temba Bavuma (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में 19 नवंबर को भारत के खिलाफ भिड़ेगी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, टीम को शुरुआत में ही तगड़ा झटका लग चुका है।

दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। उनका विकेट मिचेल स्टार्क ने झटका। बता दें, टेम्बा बावुमा का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा है। वो अपनी टीम के लिए किसी भी मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

दक्षिण अफ्रीका के तमाम फैंस को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मैच में टेम्बा बावुमा बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। मिचेल स्टार्क ने काफी अच्छी गेंद फेंकी जो टेम्बा बावुमा के बल्ले से लगकर सीधा विकेटकीपर जोश इंग्लिस के पास गई जो उन्होंने इस कैच को काफी अच्छी तरह से पूरा किया।

दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में ही तगड़ा झटका लग चुका है। टीम यही चाहेगी कि इस मैच में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाए और इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाए।

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई

बता दें, भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी से भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने महत्वपूर्ण शतक जड़ा और फिर मोहम्मद शमी ने अपनी टीम के लिए 7 विकेट झटके।

19 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखना यह है कि दूसरे सेमीफाइनल मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करती है और फाइनल में अपनी जगह बनाती है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए