दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह अनुभवी बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह अनुभवी बल्लेबाज

वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ 29 सितंबर और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 अक्टूबर को वार्म अप मैच खेलना है।

Temba Bavuma
Temba Bavuma. (Photo by RODGER BOSCH/AFP via Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और तमाम क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक लगभग सभी टीमें वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पहुंच चुकी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कुछ टीमों को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले एक दूसरे के खिलाफ वॉर्म अप मैच भी खेलने है।

हालांकि दक्षिण अफ्रीका टीम को वार्म अप मैच से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें, वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ 29 सितंबर और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 अक्टूबर को वार्म अप मैच खेलना है। हालांकि इन दोनों ही मुकाबलों में टेम्बा बावुमा नहीं खेलेंगे।

रिपोर्ट की मानें तो उन्हें कुछ व्यक्तिगत कारण की वजह से अपने घर वापस जाना पड़ा है। टेम्बा बावुमा की अनुपलब्धता में शानदार बल्लेबाज एडन मार्करम टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस बात की घोषणा पहले ही कर दी गई थी कि टेम्बा बावुमा की अनुपलब्धता में एडन मार्करम को टीम की कमान सौंपी जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। Proteas Men ने ट्वीट किया कि, ‘#CWC23 Team UPDATE। दक्षिण अफ्रीका के वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा व्यक्तिगत कारण की वजह से वापस दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ा। वो अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वार्म अप मैच में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह एडन मार्करम टीम की कप्तानी करेंगे।’

यह रहा ट्वीट:

वर्ल्ड कप 2023 से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी थी। बता दें, पहले दो वनडे मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी की और आखिरी तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए