ENG vs IND: तेंदुलकर-एंडरसन ट्राॅफी के नाम से खेली जाएगी इंग्लैंड बनाम भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 

ENG vs IND: तेंदुलकर-एंडरसन ट्राॅफी के नाम से खेली जाएगी इंग्लैंड बनाम भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 

20 जून से शुरू हो रही है यह टेस्ट सीरीज

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)

बहुत ही जल्द भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हेडिंग्ली क्रिकेट मैदान, लीड्स में खेले जाने वाले पहले मैच से होगी।

दूसरी ओर, इंग्लैंड और भारत के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि यह टेस्ट सीरीज अब तेंदुलकर-एंडरसन ट्राॅफी के नाम से खेली जाएगी। इसको लेकर हाल में ही टेस्ट सीरीज के आधिकारिक ब्राॅडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने एक अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है।

देखें स्काई स्पोर्ट्स की यह पोस्ट

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्हें क्रिकेट जगत में भगवान की उपाधि प्राप्त है। तो वहीं, जेम्स एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सार्वकालिक बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से कुल 15921 रन बनाए हैं।

जबकि एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे और तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। एंडरसन ने खेले गए 188 टेस्ट मैचों में कुल 704 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं, अब इन दोनों पूर्व दिग्गज दिग्गजों के सम्मान में ही इंग्लैंड और भारत के बीच, 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर व उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

close whatsapp