'मेरा इस देश और इसके लोगों के साथ गहरा संबंध है' RCB हाॅल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के बाद एबी डिविलियर्स  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरा इस देश और इसके लोगों के साथ गहरा संबंध है’ RCB हाॅल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के बाद एबी डिविलियर्स 

डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से फैंस को शुक्रिया किया है। 

AB de Villiers (Image Credit- Twitter)
AB de Villiers (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने फ्रेंचाइजी द्वारा उन्हें व साथी खिलाड़ी क्रिस गेल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के बाद बड़ा ही भावुक संदेश दिया है।

गौरतलब है कि 26 मार्च, रविवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा आरसीबी अनबाॅक्स इवेंट का आयोजन किया था, जिसमें फ्रेंचाइजी ने डिविलियर्स और क्रिस गेल की जर्सी को हमेशा के लिए रिटायर किया और दोनों ही क्रिकेटरों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया।

तो वहीं आरसीबी द्वारा आयोजित इस इवेंट के खत्म होने के बाद डिविलियर्स ने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक बड़ा ही भावुक संदेश दिया है। बता दें कि अगर आरसीबी में विराट कोहली के बाद किसी खिलाड़ी का जुनून फैंस के सिर चढ़ बोलता है तो वो और कोई नहीं बल्कि एबी डिविलियर्स हैं।

डिविलियर्स ने दिया भावुक संदेश

बता दें कि आरसीबी के अनबाॅक्स इवेंट का हिस्सा बनने के बाद इंस्टाग्राम पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर कुछ फोटो पोस्ट करते हुए डिविलियर्स ने लिखा- 26 मार्च को मुझे और क्रिस गेल को आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और हमारी जर्सी नंबर को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया।

जब मैं, मेरी पत्नी व मेरे बच्चे आरसीबी खेमे में प्रवेश कर रहे थे तो मेरा दिल खिल उठा था। मैंने इससे पहले भी सीढ़ियों पर चला हूं, पर इस बार मेरे पेट में तितलियों को हुजूम उठने लगा। मैं मन ही मन एक अलग अवस्था में उस समय चला गया था।

डिविलियर्स ने आगे लिखा- मेरे द्वारा 2003 से भारत में बिताई गई सारी यादें एक दम से सामने आ गईं और मेरा और इसके लोगों के साथ गहरा संबंध है। मैं हमेशा आभारी रहूंगा। धन्यवाद विशेष रूप से विराट, धन्यवाद आरसीबी, धन्यवाद बैंगलोर

देंखे डिविलियर्स की इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AB de Villiers (@abdevilliers17)

close whatsapp