सिर्फ भारतीय नहीं, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अब कर रहे हैं कप्तान हार्दिक पांड्या की आलोचना! - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिर्फ भारतीय नहीं, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भी अब कर रहे हैं कप्तान हार्दिक पांड्या की आलोचना!

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में हार्दिक पांड्या ने गेंद के साथ किया है शानदार प्रदर्शन।

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने मंगलवार को गुयाना में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर बयान दिया है। दरअसल दूसरे टी-20 मैच के दौरान हार्दिक को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने युजवेंद्र चहल को उनका कोटे के चार ओवर पूरे नहीं करने दिए।

हालांकि, सीरीज के तीसरे मैच के दौरान ऑलराउंडर ने उस गलती को नहीं दोहराया और उन्होंने इस मैच में युजवेंद्र चहल से पूरे चार ओवर गेंदबाजी करवाई। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कामरान अकमल ने हार्दिक पंड्या के बारे में कहा कि, “चहल ने सभी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और शुक्र है कि कप्तान ने इस बार उन्हें अपने सभी चार ओवर फेंकने दिए (हंसते हुए)।” अकमल ने आगे बताया कि अक्षर पटेल जिन्होंने पिछले मैच में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी उनसे भी इस मैच में पांड्या ने चार ओवर गेंदबाजी करवाई।

अकमल ने कहा कि, “अच्छी बात यह है कि अक्षर ने अपने सभी चार ओवर फेंके। बस छोटी-छोटी गलतियों ने पिछले दो मैच उनसे छीन लिए। चहल को अंतिम ओवर न देना और अक्षर को एक भी ओवर न फेंकने देना गलत था। अगर उन्होंने ये गलतियां नहीं की होती तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।”

हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर कामरान अकमल ने दिया बड़ा बयान

दरअसल पिछले कुछ मैचों से हार्दिक पांड्या नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का मानना है कि पांड्या के पास बल्लेबाजों को जल्दी करने के लिए जरूरी स्किल है और वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं और विकेट भी ले सकते हैं जैसा कि दूसरे टी20 में देखने को मिला।

इस पर अकमल ने कहा कि, “हार्दिक इस पूरी श्रृंखला में नई गेंद से शानदार रहे हैं। नई गेंद के साथ वह अच्छी गति से भी गेंदबाजी कर रहे हैं। आपको इसे स्विंग कराने के लिए स्किल की जरूरत होती है और इसलिए हार्दिक का यह एक अच्छा निर्णय है।”

close whatsapp