बार-बार एक ही गलती दोहराने पर ऋषभ पंत पर बरस बड़े आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

बार-बार एक ही गलती दोहराने पर ऋषभ पंत पर बरस बड़े आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ श्रेयस अय्यर का संघर्ष उन्हें भारी पड़ सकता है।

Rishabh Pant (Image Source: BCCI)
Rishabh Pant (Image Source: BCCI)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने कहा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ऋषभ पंत का बार-बार लगभग एक अंदाज में आउट होना चिंता का विषय है। भारत के कार्यवाहक कप्तान बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं, जो नहीं होना चाहिए।

आपको बता दें, ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक खेले गए सभी चार मैचों में ऑफ-साइड की ओर बड़े शॉट खेलने की कोशिश करते हुए आउट हुए हैं, जिसमे तीन बार उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को खेलना चाहा और अपना विकेट खो दिया। बता दें, उन्होंने अब तक इस सीरीज में 57 रन बनाए है।

आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के फॉर्म पर जताई चिंता

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा: “मेरे लिए ऋषभ पंत को समझ पाना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि हर बार वह  एक ही अंदाज में अपना विकेट गवां रहे हैं। विरोधी गेंदबाज युवा बल्लेबाज के खिलाफ एक ही पैतरा आजमाते हैं, और वह झांसे में आकर अपना विकेट बड़े ही आसानी से गवां देते हैं। इस सीरीज में हमने देखा कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ऑफ स्टंप के बाहर वाइड गेंदबाजी करते हैं, और वे ऋषभ पंत को वहां हिट करने के लिए न्योता देते हैं, और बल्लेबाज खुद उनके जाल में फंस भी जाते हैं, और आउट हो जाते हैं। इस सीरीज में ऋषभ पंत के लिए यह एक गंभीर मुद्दा रहा है।”

इस बीच, श्रेयस अय्यर का तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष जारी हैं, क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में केवल दो गेंदों का ही सामना कर पाए और चार रन बनाकर मार्को जेनसेन को अपना विकेट गवां बैठे। तेज गेंदबाजों के खिलाफ के अय्यर के संघर्ष पर अपनी राय देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा इस तरह भारतीय बल्लेबाज का आउट होना और रन न बना पाना, उनके लिए अच्छे संकेत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अय्यर का खराब फॉर्म उन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की  नजर से दूर कर रहा है।

आकाश चोपड़ा ने अंत में कहा: “श्रेयस अय्यर एक फिर से तेज गेंदबाज को अपना विकेट गवां बैठे। उन्होंने इस सीरीज में दो अच्छी पारियां खेली तो दो खराब पारियां, और फिर लगातार एक तेज गेंदबाज के हाथों शिकार हो रहे, इस चीज का उन्हें जल्द से जल्द तोड़ निकलना होगा है।”

close whatsapp