RSWS 2022: सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर ने इरफान पठान के बेटे को बताया, आखिर कैसे जीते वो मुकाबला
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से मात देकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
अद्यतन - सितम्बर 30, 2022 2:53 अपराह्न

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) 2022 के पहले सेमी-फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से मात देकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बता दें, आखिरी 4 ओवर में इंडिया लीजेंड्स को जीतने के लिए 46 रन चाहिए थे और उनके मात्र 5 विकेट बचे थे। तमाम लोगों को लगा कि कहीं गत-विजेता इस मुकाबले को हार ना जाए लेकिन इरफान पठान और सलामी बल्लेबाज नमन ओझा की बेहतरीन पारियों की वजह से इंडिया लीजेंड्स ने यह मैच अपने नाम किया।
सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने काफी बेहतरीन शुरुआत की और मात्र 35 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा। जहां एक तरफ टीम के लगातार विकेट गिरते रहे वहीं दूसरी ओर नमन ओझा ने एक छोर को संभाला और 62 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 90* रन की शानदार पारी खेली। ओझा का साथ इरफान पठान ने बखूबी निभाया और मात्र 12 गेंदों में 37 * रन की आक्रामक पारी खेल टीम को चार गेंदें रहते जिता दिया।
मुकाबले के बाद पठान के बेटे इमरान और इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर को आपस में खेलते हुए देखा गया। दोनों आपस में काफी मजेदार पल बिता रहे थे। इरफान पठान द्वारा इंस्टाग्राम में एक वीडियो पोस्ट की गई है जिसमें सचिन तेंदुलकर इमरान को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘आज हम मैच कैसे जीते? इरफान पठान ने टुप टुप टुप छक्के जड़े और हम मैच जीत गए। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था कि, ‘और इस तरह से हमने मैच जीता।’
नमन ओझा और इरफान पठान ने मिलकर फाइनल ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को खूब धोया
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में इंडिया लीजेंड्स को 172 रन का लक्ष्य दिया। बेन डंक ने 26 गेंदों में 46 रन की आक्रामक पारी खेली। वहीं कैमरन व्हाइट ने भी 18 गेंदों में 30* रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों में अभिमन्यु मिथुन ने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके।
जवाब में नमन ओझा ने तो बेहतरीन शुरुआत दी लेकिन उनको दूसरे छोर से किसी भी अन्य भारतीय बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। लेकिन आखिरी में इरफान पठान और नमन ओझा ने 22 गेंदों में 50* रन की पार्टनरशिप की और भारतीय टीम को जीत दिलाई। नमन ओझा को उनकी बेहतरीन पारी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।