साइमन डाउल ने शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को लेकर अपना पुराना बयान किया याद - क्रिकट्रैकर हिंदी

साइमन डाउल ने शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को लेकर अपना पुराना बयान किया याद

शुभमन गिल ने 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में अपना चौथा वनडे अर्धशतक लगाया।

Prithvi Shaw, Simon Doull and Shubman Gill (Image Source: Getty Images)
Prithvi Shaw, Simon Doull and Shubman Gill (Image Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट कमेंटेटर साइमन डाउल ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की और 2018 में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज के बारे में दिए अपने पुराने बयान को याद किया। पूर्व कीवी क्रिकेटर ने उस समय को याद किया जब उन्होंने दाएं-हाथ के बल्लेबाज को 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में पृथ्वी शॉ की तुलना में ‘बेहतर’ बल्लेबाज बताया था।

पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं, और कई लोगों का मानना है कि ये दोनों भविष्य में खेल के सभी प्रारूपों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी का आधार बन सकते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी साथ में ही की थी, और भारत को 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।

शुभमन गिल पृथ्वी शॉ से कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं: साइमन डाउल

हालांकि, पृथ्वी शॉ पहले से ही घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम था, और उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका गिल से पहले मिला, जबकि शुभमन को काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन अब चीजें ऐसी हैं कि पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट टीम में लगभग दो सालों से मौका नहीं मिल पा रहा है, वहीं शुभमन गिल टेस्ट और वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे और इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

गिल ने 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में अपना चौथा वनडे अर्धशतक लगाया, लेकिन उनकी यह पारी व्यर्थ गई, क्योंकि न्यूजीलैंड ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया। इस न्यूजीलैंड बनाम भारत वनडे मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे साइमन डाउल, जो 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रसारकों में से एक थे और पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल दोनों को करीब से देखा है, ने कहा कि उनका हमेशा से मानना ​​रहा है कि गिल हमेशा शॉ की तुलना में कहीं बेहतर बल्लेबाज है।

साइमन डाउल ने ऑकलैंड में पहले न्यूजीलैंड बनाम भारत वनडे में कमेंट्री के दौरान कहा, “शुभमन गिल पृथ्वी शॉ से कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं, जो उस समय एक बड़ा बयान था।” हर्षा भोगले, जो उस समय कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे, ने डाउल की चार साल पुरानी टिप्पणी के बारे में याद करते हुए बताया: “मैंने गिल और शॉ के बारे में पूछने के लिए उन्हें एक टेक्स्ट मैसेज भेजा था और उन्होंने गिल का नाम लिया था।”

close whatsapp