भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले मैचों का सीधा प्रसारण इस नेटवर्क पर किया जाएगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले मैचों का सीधा प्रसारण इस नेटवर्क पर किया जाएगा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'जुलाई 2022 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के सभी क्रिकेट मुकाबलों का सीधा प्रसारण केवल डीडी स्पोर्ट्स पर उपलब्ध होगा।

Indian Cricket Team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)
Indian Cricket Team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

सभी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि हो गई है कि भारत का वेस्टइंडीज दौरा डीडी स्पोर्ट्स के सभी केबल्स और डीटीएच प्लेटफॉर्मों पर दिखाया जाएगा। इस बात की सूचना खुद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी है। इस दौरे में 5 टी-20 मुकाबलों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा क्योंकि अक्टूबर माह से टी-20 वर्ल्ड कप का भी शुभारंभ होने वाला है।

भारतीय टीम के लिए आने वाले कुछ महीने काफी थकान भरे रहने वाले हैं। वो लोग 17 जुलाई तक इंग्लैंड में रहेंगे। वहां टीम आखिरी टेस्ट मुकाबले के बाद वनडे और टी-20 मुकाबले खेलेगी। इसके बाद टीम वहां से वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी जहां पर वह 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 22 जुलाई से होगी और इसका आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

जाने वेस्टइंडीज बनाम भारत मुकाबले के टेलीकास्ट विवरण के बारे में:

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की हालिया प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘ जुलाई 2022 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे के सभी क्रिकेट मुकाबलों का सीधा प्रसारण केवल डीडी स्पोर्ट्स पर उपलब्ध होगा। डीडी स्पोर्ट्स इस दौरे के सभी मुकाबलों को डीडी फ्रीडिश के अलावा सभी केबल्स और डीटीएच प्लेटफार्मों पर प्रसारित करेगा।

प्रेस रिलीज में आगे लिखा गया है कि, ‘क्रिकेट मैचों के लाइव टेलीकास्ट के अलावा डीडी स्पोर्ट्स विशेषज्ञों और क्रिकेट हस्तियों के साथ प्री-मैच और मैच के बाद के विश्लेषण पर आधारित विशेष शो भी प्रसारित करेगा।

मुकाबलों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। ये तीनों वनडे मुकाबले 22, 24 और 27 जुलाई को क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में खेले जाएंगे। वहीं पहला टी-20 मुकाबला 29 जुलाई को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम,त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला वॉर्नर पार्क,सेंट किट्स में 1 अगस्त और 3 अगस्त को खेला जाएगा। आखिरी दो टी-20 मुकाबले USA के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

close whatsapp