‘रुतुराज गायकवाड़ का चयन होना चाहिए था’ न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में खिलाड़ी की अनदेखी पर अश्विन ने जताई चिंता
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए पंत को तरजीह मिलने पर CSK दिग्गज ने उठाए सवाल
अद्यतन - Jan 4, 2026 5:26 pm

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद चयन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बार टीम से बाहर किए गए रुतुराज गायकवाड़ को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीनियर खिलाड़ी और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी चिंता जाहिर की है। अश्विन का मानना है कि गायकवाड़ को टीम में शामिल किया जाना पूरी तरह संभव था।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रुतुराज ने अपना पहला वनडे शतक लगाया था और शानदार बल्लेबाजी की थी। इसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली। इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि बल्लेबाजी की ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर है।
अपने यूट्यूब चैनल ‘Ash Ki Baat’ पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि चयन में असली मुकाबला ऋषभ पंत और रुतुराज गायकवाड़ के बीच था। उनके मुताबिक, पंत को चुना गया जबकि गायकवाड़ को बाहर कर दिया गया, जो हैरान करने वाला फैसला है। अश्विन का मानना है कि पंत व्हाइट-बॉल क्रिकेट में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और मिडिल ऑर्डर में फिलहाल उतने प्रभावी नहीं हैं।
अश्विन ने रुतुराज की खासियतों पर ज़ोर देते हुए कहा कि वह स्पिन गेंदबाजी को बेहतरीन तरीके से खेलते हैं, स्ट्राइक रोटेट करते हैं और पारी को अंत तक ले जाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि नंबर चार या पांच पर रुतुराज टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते थे, जैसा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर दिखाया था।
अश्विन ने अय्यर की वापसी सही ठहराई, रुतुराज की अनदेखी पर फिर सवाल
श्रेयस अय्यर की वापसी को अश्विन ने सही फैसला बताया। उन्होंने कहा कि गंभीर चोट से उबरने के बाद अय्यर का टीम में लौटना बिल्कुल सीधा और जायज निर्णय था, इस पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए।
आईपीएल में CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का लिस्ट-ए रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने 97 मैचों में लगभग 4900 रन, 57 से ज्यादा औसत और 100 से ऊपर स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इसके बावजूद चयन न होना चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल खड़े करता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से वडोदरा में होगी। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में रुतुराज चयनकर्ताओं का ध्यान फिर से अपनी ओर खींच पाते हैं या नहीं।