पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय पिचों पर उठाए सवाल कहा, कहा यह क्रिकेट के लिए ठीक नहीं हैं
नागुपर में हुए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एकरफा अंदाज में हराया था।
अद्यतन - फरवरी 13, 2023 2:43 अपराह्न

इस समय ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। बता दें कि नागपुर के वीसीए स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान भारत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों के अंतर से हराया था।
तो वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम भारत की स्पिन गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती हुई नजर आई थी। रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन की स्पिन गेंदों का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था। इसके बाद दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए उड़ान भरने से पहले पूरी टीम स्पिन ट्रैक को समझने के लिए एक बार फिर प्रैक्टिस के लिए वीसीए स्टेडियम पहुंची थी।
दूसरी तरफ इस मैच व भारतीय स्पिन ट्रैक को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इयान हीली ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि आईसीसी को इस मसले पर हस्तक्षेप करना चाहिए क्योंकि यह क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं हैं।
भारतीय पिचों पर हीली ने सवाल खड़े किए
बता दें कि SEN रेडियो पर बात-चीत करते हुए पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने बड़ा बयान दिया है। इयान हीली ने भारतीय पिचों को दयनीय कहते हुए बोला- यह वाकई बहुत शर्मनाक है। नागपुर की उस पिच पर हमारी पहले से प्रैक्टिस सेशन करने की योजना फेल हो गई।
हीली ने आगे कहा, यह अच्छा नहीं हैं और क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं हैं। आईसीसी को इस मसले पर हस्तक्षेप करना चाहिए। जब हमने उनसे कहा कि हम प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो उन्होंने पिच पर पानी डाल दिया, ये गलत है और इसमें सुधार करना होगा।
तो वहीं चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरी तरफ भारत पहले मैच की तरह इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया कमबैक करने की ओर देखेगी।
Watch Here: WPL Auction Live Updates