पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने ICC से की अपील, कहा- प्लीज, जग जाइए
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के द ओवल में 7 जून से शुरू हो रहा है।
अद्यतन - मार्च 14, 2023 7:53 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 संपन्न हो चुका है। अब यह दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में आपस में भिड़ेंगी जिसकी शुरुआत 7 जून से हो रही है। तमाम फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उन्हें यह मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद ही देखने को मिलेगा जो 31 मार्च से 28 मई तक खेला जाएगा।
बता दें, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में करारी मात दी थी जिसकी वजह से भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई। अगर श्रीलंका को इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना था तो उन्हें न्यूजीलैंड को दोनों टेस्ट मुकाबलों में मात देनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। केन विलियमसन ने बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने इस मैच में जीत दर्ज की।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के द ओवल में 7 जून से शुरू हो रहा है। भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास इस बेहतरीन फाइनल के लिए बहुत ही कम समय होगा क्योंकि IPL 28 मई को खत्म हो रहा है और उन्हें 7 जून से पहले WTC के फाइनल के लिए भी तैयारियां करनी है।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग इस बात से काफी निराश हैं कि तमाम प्रशंसकों को WTC का फाइनल देखने के लिए 3 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। उनका यह भी मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग देखने के बाद तमाम फैंस के बीच WTC का फाइनल देखने के लिए ज्यादा उत्साह नहीं होगा।
ICC आपसे अपील है जग जाइए: ब्रैड हॉग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘आखिर ICC क्या करना चाह रहा है? सभी मुख्य मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल देखने के लिए 3 महीने का इंतजार करना होगा। तमाम फैंस के लिए यह अच्छी बात नहीं है। ICC मेरी आपसे अपील है प्लीज जग जाइए।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘इस समय सभी लोग WTC के लिए काफी उत्साहित हैं। जब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा उससे पहले ही IPL खत्म हो जाएगा और इसी वजह से प्रशंसकों के बीच फाइनल का उत्साह भी बहुत कम हो जाएगा।’