टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की हार ने भारतीय टीम को पहुंचाया सबसे ज्यादा नुकसान - राशिद लतीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की हार ने भारतीय टीम को पहुंचाया सबसे ज्यादा नुकसान – राशिद लतीफ

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से एकतरफा मात दी थी।

India vs Pakistan (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)
India vs Pakistan (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)

भारत और पाकिस्तान के बीच में जब भी क्रिकेट मैदान पर भिड़ंत देखने को मिलती है, तो मुकाबला रोमांचक जरूर होता है। लेकिन साल 2021 के टी-20 वर्ल्डकप में जब दोनों ही टीमों के बीच दुबई के मैदान पर मैच खेला गया था, तो वह पूरी तरह से एकतरफा ही देखने को मिला था। जिसमें पाकिस्तानी टीम ने उस मैच को 10 विकेट से अपने नाम करने के साथ वर्ल्डकप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को मात देने में सफलता भी हासिल की थी।

अब एक बार फिर से इन दोनों ही टीमों की भिड़ंत 28 अगस्त को दुबई के मैदान पर एशिया कप 2022 में देखने को मिलेगी। जिसको लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार मुकाबला रोमांचक होगा। इस मैच को लेकर अभी से दोनों देशों के कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से बयानबाजी करना भी शुरू कर दिया है।

जिसमें पाकिस्तानी टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफा ने अपने एक बयान में कहा है कि साल 2021 के टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम को पाकिस्तान से मिली 10 विकेट से करारी मात ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया है। जिसको लेकर अब रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार ऐसे बदलाव देखने को मिल रहे जो टीम का संतुलन बेहतर कर सके। वहीं राशिद लतीफ ने यह भी कहा कि इस समय पाकिस्तानी टीम भारत के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है।

भारतीय टीम मैनेजमैंट का अधिक ध्यान पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले पर है – राशिद लतीफ

राशिद लतीफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल कॉट बिहाइंड में कहा कि, मुझे नहीं लगता कि इस समय भारतीय टीम के दिमाग में वर्ल्डकप को लेकर कोई अधिक सोच चल रही है। वह इस समय सीरीज दर सीरीज पर ध्यान लगा रहे हैं। क्योंकि हर सीरीज में एक अलग तरह की टीम को मैदान पर उतारना इसी तरफ इशारा करता है। अब उनका ध्यान एशिया कप को लेकर है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली टी-20 वर्ल्डकप 2021 में हार ने भारतीय टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया और अब वह इससे रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं।

लतीफ ने आगे कहा कि, आप चाहे कितनी भी सीरीज खेल लें लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच में होने वाला मुकाबला अपनी अलग ही अहमीयत रखता है। मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि इस समय भारतीय टीम, बोर्ड और उनका मैनेजमैंट पूरी तरह से पाकिस्तान के साथ एशिया कप में होने वाले मुकाबले पर अपना ध्यान लगा रहा है। वह एशिया कप को किसी भी स्थिति में जीतना चाहते हैं और यदि उनके सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी उपलब्ध रहे तो वह इसे जीतने के लिए फेवरेट के तौर पर मैदान पर उतरेंगे।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि, यूएई के जो हालात हैं वह भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए माकूल हैं। जिसमें भारतीय टीम ने पिछले 20 सालों में अधिकर सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा है। लेकिन पाकिस्तान से मिली 10 विकेट से करारी हार के बाद से काफी कुछ बदल गया और अब उसी अनुसार उन्हें आगे की योजना बनानी पड़ेगी।

close whatsapp