जस्टिन लैंगर के कोच पद से हटने के बाद टेस्ट कप्तान पैट कमिंस बने आलोचन का शिकार जिसमें माइकल क्लार्क भी अब भड़क गए हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

जस्टिन लैंगर के कोच पद से हटने के बाद टेस्ट कप्तान पैट कमिंस बने आलोचन का शिकार जिसमें माइकल क्लार्क भी अब भड़क गए हैं

जस्टिन लैंगर मामले में आरोपों के घेरे में आने के बाद माइकल क्लार्क ने पैट कमिंस को दी महत्वपूर्ण सलाह।

Pat Cummins, Michael Clarke and Justin Langer (Image Source: Getty Image)
Pat Cummins, Michael Clarke and Justin Langer (Image Source: Getty Image)

जस्टिन लैंगर के ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में उथल-पुथल मच गई हैं, और साथ ही अब आरोपों में घेरे में टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी आ गये हैं।

ये तो पहले ही जाहिर हो गया था कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी और कुछ सहकर्मी जस्टिन लैंगर के साथ काम करने से खुश नहीं थे और वे नहीं चाहते थे कि पूर्व कोच को लम्बा अनुबंध मिले। इसी के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया के कोच पद के लिए शार्ट-टर्म अनुबंध का प्रस्ताव दिया था, जिसे पूर्व सलामी बल्लेबाज ने ठुकरा दिया और अपने कार्यकाल के पूरा होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

जिसके बाद से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया में थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, और ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ी CA और खिलाड़ियों की लगातार आलोचना कर रहे हैं। फिलहाल पेट कमिंस पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर हैं। हाल ही में मिचेल जॉन्सन ने पेट कमिंस की निंदा करते हुए कहा था कि वह बतौर कप्तान जस्टिन लैंगर मामले को लेकर बहुत बुरी तरह फेल हो गये हैं।

माइकल क्लार्क ने पेट कमिंस को लगाई फटकार

अब माइकल क्लार्क ने पैट कमिंस को फटकार लगाते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले पर खुलकर सामने आकर फैंस को सच्चाई बतानी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि जस्टिन लैंगर के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद पैट कमिंस की प्रतिष्ठा को धक्का लगा है, इसलिए टेस्ट कप्तान को सारी बात सामने लानी चाहिए, नहीं तो उनकी छवि पर और भी सवाल उठाये जा सकते हैं।

फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुसार माइकल क्लार्क ने द बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर कहा ऑस्ट्रेलियाई जनता बेवकूफ नहीं है और पैट कमिंस को लेकर उनका भी यही मत है। उन्होंने कहा पैट कमिंस की छवि काफी साफ-सुथरी है, लेकिन अब उनकी छवि को झटका लगा है और जब तक टेस्ट कप्तान सामने आकर अपनी राय नहीं देते हैं, उनकी छवि खतरे में हैं। माइकल क्लार्क ने कमिंस को लेकर मिचेल जॉनसन के बयान का भी जिक्र किया।

माइकल क्लार्क ने दी पैट कमिंस को महत्वपूर्ण सलाह

उन्होंने कहा पैट कमिंस के पूर्व साथी खिलाड़ी और दोस्त ने उन्हें इतना कुछ सुनाया हैं, तो फिर सोचिये उनको लेकर जनता के बीच क्या राय होगी, उन्हें खुलकर इस मामले पर जनता के सामने बोलना ही होगा। माइकल क्लार्क ने कहा मिचेल जॉनसन, स्टीव वॉ, और रिकी पोंटिंग की टिप्पणियां पैट कमिंस को लेकर बहुत मजबूत हैं,  इससे समझ आता है कि लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं। पेट कमिंस, CA और ऑस्ट्रेलिया टीम ने कई दिग्गजों को जस्टिन लैंगर जैसे सफल खिलाड़ी और सफल कोच के साथ अपने व्यवहार से नाराज किया है।

माइकल क्लार्क ने अंत में पैट कमिंस को सलाह दी है कि उन्हें जनता के सामने इस मामले को लेकर सारे खुलासे करने की जरूरत है, क्योंकि फिलहाल वह जिस पोजीशन पर हैं उससे सभी को लगता हैं कि जस्टिन लैंगर को हटाने का फैसला टेस्ट कप्तान का हैं। इसलिए उसे जवाबदेही तय करनी होगी। उन्हें पैट कमिंस को इस तरह आलोचना का शिकार होते देखना अच्छा नहीं लग रहा है, क्योंकि हर परिस्थिति में वह केवल हार की ही स्थिति में है।

close whatsapp