WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात करेगी: रिकी पोंटिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात करेगी: रिकी पोंटिंग

7 जून से खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल

Virat Kohli, Ricky Ponting and Cheteshwar Pujara  (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli, Ricky Ponting and Cheteshwar Pujara (Image Credit- Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच से पहले, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कंगारू टीम के लिए बहुप्रतीक्षित फाइनल में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इस मैच के लिए दोनों ही टीमें यूके पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जमकर प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं।

रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण मैच से पहले रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में दिए इंटरव्यू में कहा- WTC फाइनल से पहले इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम विराट कोहली के बारे में बातचीत कर रही है। इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा भी चर्चा का विषय होंगे। ये दोनों है जिनकी चिंता ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट को होगी।

पोंटिंग ने आगे कहा- पुजारा पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के लिए बड़ा कांटा साबित रहे हैं और संभावना है कि द ओवल में भी ऑस्ट्रेलिया जैसा विकेट मिले। ऑस्ट्रेलियाई इस बात को जानते हैं कि उसे जल्दी आउट करना होगा।

इसके अलावा वे (ऑस्ट्रेलियाई) ये भी जानते हैं कि विराट कोहली ने पिछले समय में टी-20 क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उसने (विराट कोहली) मुझे जो बताया है कि उसके मुताबिक वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में लौट आया है। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चेतावनी है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें-

WTC Final के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: 

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी,  मिचेल स्टार्क।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।

close whatsapp