जब विशाखापट्टनम में रोहित शर्मा ने भारत के लिए खेली ऐसी पारी जिसको आज तक कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूल पाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब विशाखापट्टनम में रोहित शर्मा ने भारत के लिए खेली ऐसी पारी जिसको आज तक कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूल पाया

2019 में रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 176 रनों की धुआंधार पारी खेली थी जिसके बाद तमाम लोग उनकी बल्लेबाजी के दीवाने बन गए थे।

Rohit Sharma Test century
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से शुरू हो रहा है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम किया। अब दूसरे टेस्ट को जीतकर मेजबान इस सीरीज में वापसी करना चाहेगा।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। 2019 में रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 176 रनों की धुआंधार पारी खेली थी जिसके बाद तमाम लोग उनकी बल्लेबाजी के दीवाने बन गए थे।

2019 में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ 317 रनों की साझेदारी की थी जिसमें रोहित शर्मा ने 176 रन बनाए थे जबकि मयंक अग्रवाल ने 215 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा था और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों की बल्लेबाजी की वजह से भारत ने अपनी पहली पारी को 502 रन पर 7 विकेट पर घोषित किया।

भारत ने 203 रनों से जीता मुकाबला

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और सभी विकेट खोकर 431 रन बनाए। टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 163 गेंदों में 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि डीन एल्गार ने 160 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 7 विकेट झटके थे।

रोहित शर्मा का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं रुका और उन्होंने 149 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 127 रनों की तूफानी पारी खेली। भारत ने अपनी दूसरी पारी को 323 रन पर 4 विकेट पर घोषित किया जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस मैच को 203 रनों से अपने नाम किया। भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके जबकि रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल किए।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए