मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर ब्रेंडन मैकुलम से हुई बातचीत का किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर ब्रेंडन मैकुलम से हुई बातचीत का किया खुलासा

क्या ब्रेंडन मैकुलम कराना चाहते हैं मोईन अली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी!

Brendon McCullum and Moeen Ali (Image Source: Getty Images)
Brendon McCullum and Moeen Ali (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ हुई अपनी बातचीत  का खुलासा किया है, जो उनके खेल के लंबे प्रारूप में वापसी की ओर इशारा कर रही हैं।

मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 64 मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से पिछले साल संन्यास ले लिया था, लेकिन यूनाइटेड किंगडम की रानी के जन्मदिन सम्मान में OBE से सम्मानित किए जाने के बाद अनुभवी ऑलराउंडर एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। ब्रेंडन मैकुलम ने मोईन अली से टेस्ट टीम में वापसी की मंशा जानने की कोशिश की, जिसका खुलासा खुद अनुभवी ऑलराउंडर ने किया है। आपको बता दें, मैकुलम और मोईन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आईपीएल (IPL) में एक-साथ खेल चुके हैं।

ब्रेंडन मैकुलम कराना चाहते हैं मोईन अली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी

मोईन अली ने प्लैनेट स्पोर्ट के हवाले से कहा: “बाज (मैकुलम) ने मुझे मैसेज किया और पूछा कि क्या मैं वापसी के लिए तैयार हूं। हमने टेस्ट क्रिकेट में मेरी वापसी को लेकर थोड़ी बहुत बातचीत की, और शायद भविष्य में, इंग्लैंड के विदेशी दौरे या फिर घरेलू सीरीज के दौरान मुझे मौका मिल जाए, कौन जानता है? मैंने आईपीएल (IPL) में बाज के साथ खेला है, और वास्तव में मुझे उनका काम करने के तरीका बहुत पसंद आया।”

उन्होंने आगे बताया, “मैसेज में हमारी बातचीत के दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि अगर भविष्य में संभावित रूप से मुझे वापसी का मौका दिया गया, तो फिर क्या मैं चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा? जिस पर मैंने कहा ‘जब आप मुझे टीम में शामिल करना चाहेंगे, तब आप मुझे कॉल या मैसेज करे’ तब इस बारे में विचार करेंगे। अब देखते हैं कि वह कब मुझे फोन करते हैं, अगर उनके तरफ से कोई जवाब आता है, तो फिर हम इस बारे में बात करेंगे।”

मोईन अली ने अंत में कहा: “मुझे लगता है इंग्लैंड की टेस्ट टीम का दरवाजा अभी भी मेरे लिए खुला हुआ है, मैं अभी भी वापसी कर सकता हूं। किसी भी नए अध्याय का हिस्सा होना हमेशा रोमांचक होता है, और शायद मुझे भी बेन स्टोक्स और मैकुलम के नेतृत्व में खेलने का आनंद लेने का मौका मिल जाए। देखेंगे आगे क्या होता है।”

 

close whatsapp