IPL 2023: श्रेयस अय्यर के टीम ना होने से KKR की रीढ़ की हड्डी कमजोर हो जाएगी- आकाश चोपड़ा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: श्रेयस अय्यर के टीम ना होने से KKR की रीढ़ की हड्डी कमजोर हो जाएगी- आकाश चोपड़ा 

31 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल 2023

Shreyas Iyer and Aakash Chopra (Image Credit- Twitter)
Shreyas Iyer and Aakash Chopra (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के रेगुलकर स्किपर श्रेयस अय्यर के ना होने से टीम कमजोर हो जाएगी। बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च, 2023 से होने वाली है।

तो वहीं इस सीजन में श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, और वह आईपीएल की शुरूआती फेज से बैक इंजरी के चलते बाहर हो सकते हैं। तो वहीं इस बात की उम्मीद है कि अय्यर इस इंजरी की वजह से पूरे सीजन से भी बाहर हो सकते हैं।

दूसरी तरफ आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले केकेआर ने श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतिश राणा को टीम की कमान सौंपी है। लेकिन अय्यर को लेकर आकाश चोपड़ा ने सीजन शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है।

आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि जियो सिनेमा के शो ‘आकाशवाणी’ पर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। आकाश का मानना है कि श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति से केकेआर को बड़ा नुकसान हो सकता है। शो के अनुसार आकाश ने कहा-

श्रेयस अय्यर की फिटनेस के बारे में क्या कहा जाए? उनकी फिटनेस का सवाल बहुत बड़ा है क्योंकि वह टीम के कप्तान और टीम की जिंदगी हैं। अय्यर को इस समय बैक इंजरी है। अगर उसे पीठ में कोई परेशानी है, तो पूरी टीम की रीढ़ की हड्डी कमजोर हो जाएगी।

आकाश ने आगे कहा- उम्मीद है कि वह सीजन के लिए उपलब्ध और फिट हो जाएंगे, नहीं तो एक कप्तान के बिना टीम कैसे काम करेगी। केकेआर के पास श्रेयस अय्यर, नीतिश राणा, रिंकू सिंह और मनदीप सिंह हैं, जो सिर्फ बल्लेबाज हैं। इसलिए श्रेयस का वहां होना महत्वपूर्ण है। क्योंकि बल्लेबाज के साथ-साथ वह कप्तान के तौर पर भी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

close whatsapp