इंग्लैंड वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने सटीक गेंदबाजी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था: अजीत अगरकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने सटीक गेंदबाजी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर दिया था: अजीत अगरकर

जसप्रीत बुमराह ने दो वनडे मुकाबलों में 8.50 के औसत और 3.92 के इकोनामी रेट से 8 विकेट झटके थे।

Jasprit Bumrah (Image Source: BCCI Twitter)
Jasprit Bumrah (Image Source: BCCI Twitter)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है।

बता दें, जसप्रीत बुमराह ने दो वनडे मुकाबलों में 8.50 के औसत और 3.92 के इकोनामी रेट से 8 विकेट झटके थे। तीसरे और फाइनल मुकाबले में चोट की वजह से उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन ऋषभ पंत के बेहतरीन शतक और हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया।

सीरीज के बारे में बात करते हुए अजित अगरकर ने सोनी स्पोर्ट्स में जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जो प्रदर्शन किया वह काफी लाजवाब था। उन्होंने 19 रन देकर 6 विकेट झटके। हां पिच में काफी मदद रही और कंडीशंस भी तेज गेंदबाजों के लिए थी लेकिन जिस तरीके से उन्होंने सटीक गेंदबाजी की वो काफी सराहनीय थी।

अजीत अगरकर ने आगे कहा कि, ‘एक तेज गेंदबाज के अंदर जो कुछ भी होना चाहिए हमने वो सब देखा। चाहे वो तेजी हो या सटीक गेंदबाजी, कंट्रोल हो या बल्लेबाज को अपनी गेंदबाजी से परेशान करना। बुमराह ने यह सब किया और 6 विकेट अपने नाम किए।

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखने में अलग ही मजा आता है: आशीष नेहरा

अजीत अगरकर के साथ भारत के एक और पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, ‘जो बुमराह ने 6 विकेट लिए वो सिर्फ नंबर है। चाहे वो 6 विकेट हो या 2 या 3, जब भी वो गेंदबाजी करते हैं तब एक अलग ही मजा आता है उनको देखने का। जब पिच गेंदबाजों के लिए हो सिर्फ तब ही नहीं बल्कि उन्होंने सपाट पिचों में भी बेहतरीन गेंदबाजी की है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘भारतीय टीम के पास दो अनुभवी गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी। इन दोनों के पास काफी अनुभव है और दोनों अपनी गेंदबाजी में बल्लेबाजों को कड़ा प्रहार नहीं करने देते हैं। जसप्रीत बुमराह ने एक और बार दिखा दिया कि वो कितने शानदार गेंदबाज हैं।

close whatsapp