अगर अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो साथ में हुए तो आपके.... : रोबिन उथप्पा का यह बयान सुनकर हैरान रह जाएंगे आप - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो साथ में हुए तो आपके…. : रोबिन उथप्पा का यह बयान सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, रोबिन उथप्पा और आकाश चोपड़ा ने जिओसिनेमा के 'लीजेंड्स लाउंज' का हिस्सा थे।

Dwanye Bravo, Robin Uthappa and Ambati Rayudu (Pic Source-Twitter)
Dwanye Bravo, Robin Uthappa and Ambati Rayudu (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, रोबिन उथप्पा और आकाश चोपड़ा ने जिओसिनेमा के ‘लीजेंड्स लाउंज’ का हिस्सा थे। यह सभी पूर्व खिलाड़ी हिंदी पैनलिस्ट थे। इस शानदार प्रोग्राम के होस्ट आकाश चोपड़ा ने बाकी सब पूर्व खिलाड़ियों से कई मजेदार और कठिन सवाल पूछे। उन सभी सवालों का जवाब उन्होंने शानदार अंदाज में दिया।

आकाश चोपड़ा ने पहले सब लोगों से यह सवाल पूछा कि IPL का सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी कौन है? इसपर पैनल में बैठे लोगों ने केएल राहुल, रोहित शर्मा, युवराज सिंह और एबी डिविलियर्स का नाम लिया। इसके बाद सवाल पूछा गया कि सबसे निस्वार्थ खिलाड़ी कौन है जिस पर सभी लोगों का जवाब था महेंद्र सिंह धोनी।

पार्थिव पटेल ने मजाकिया तौर पर अपना नाम लेते हुए कहा कि, ‘मुझे जो काम दिया जाता था मैं उसे बखूबी निभाता था। पहले 6 ओवरों में मैं हर गेंद पर कड़ा प्रहार करता था और उसके बाद मैं आउट होकर पवेलियन लौट जाता था।’

इसके बाद सवाल पूछा गया कि IPL में सबसे फैशनेबल खिलाड़ी कौन है? इसपर उथप्पा ने कहा कि विराट कोहली जबकि प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह ने क्रिस गेल को चुना। सुरेश रैना ने स्टीफन फ्लेमिंग का नाम लिया। पार्थिव पटेल ने लासिथ मलिंगा का नाम उनके हेयर स्टाइल की वजह से लिया।

रोबिन उथप्पा ने ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू को लेकर कही यह बात

अगला सवाल था कि IPL में सबसे मजाकिया खिलाड़ी कौन है? इसपर कई लोगों ने हरभजन सिंह का नाम लिया। वहीं उथप्पा का मानना था कि अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो से ज्यादा मजाकिया और कोई नहीं है। उथप्पा ने कहा कि, ‘मेरे हिसाब से इंडियन प्रीमियर लीग में दो सबसे मजाकिया खिलाड़ी हैं ब्रावो और रायडू। जब भी वो दोनों साथ में होते थे सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी।

सबसे आखिर में सभी से पूछा गया कि उनका पसंदीदा स्टेडियम कौनसा है। आरपी सिंह ने लंदन के लॉर्ड्स को चुना। वहीं बाकी लोगों ने वानखेड़े स्टेडियम, ग्रीन पार्क, चिन्नास्वामी स्टेडियम, ईडन गार्डेंस और नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम लिया।

close whatsapp