'न्यूजीलैंड आगामी त्रिकोणीय सीरीज में खिलाड़ियों को रोटेट करेगी': मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘न्यूजीलैंड आगामी त्रिकोणीय सीरीज में खिलाड़ियों को रोटेट करेगी’: मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन

न्यूजीलैंड के मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने इस बात की पुष्टि की है कि अगले 4 से 5 मुकाबलों में टीम अपने खिलाड़ियों को रोटेट करेगी लेकिन यह सब रिजल्ट के ऊपर निर्भर करता है।

gavin larsen on nz team (pic source-twitter)
gavin larsen on nz team (pic source-twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जानी है। यह सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी और 14 अक्टूबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसी के साथ न्यूजीलैंड मैनेजमेंट ने इस सीरीज के लिए अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रोटेट करने का फैसला किया है। यह फैसला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए लिया गया है।

न्यूजीलैंड के मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने इस बात की पुष्टि की है कि अगले 4 से 5 मुकाबलों में टीम अपने खिलाड़ियों को रोटेट करेगी लेकिन यह सब रिजल्ट के ऊपर निर्भर करता है। कीवी टीम इस त्रिकोणीय सीरीज में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

न्यूजीलैंड के मुख्य चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि, ‘लक्ष्य यही है कि त्रिकोणीय सीरीज में अपने सभी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना। ऐसा इसलिए क्योंकि हम अपनी योजना के तहत खेलने को देख रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘देखिए ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा, बस हम बड़े टूर्नामेंट के मुकाबलों के लिए पहले से तैयारी करना चाह रहे हैं। हमारी टीम के सभी खिलाड़ी काफी बेहतरीन है और हमें पूरी उम्मीद है कि इस त्रिकोणीय सीरीज और मुख्य टूर्नामेंट में हम शानदार प्रदर्शन करेंगे।’

केन विलियमसन और फिन एलन पर रहेगी सबकी नजर

चोट से ठीक होने के बाद जब से केन विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है उनका फॉर्म काफी निराशाजनक रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में विलियमसन ने 3 मुकाबलों में मात्र 75 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी इस समय चिंता का विषय बना हुआ है। न्यूजीलैंड कप्तान खुद टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने बेहतरीन फॉर्म में आने को देख रहे होंगे।

वहीं फिन एलन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि मार्टिन गुप्टिल और डेवॉन कॉनवे की वजह से उनको ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन इस त्रिकोणीय सीरीज में उन्हें जरूर मौका दिया जाएगा। इसी साल स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने 56 गेंदों में शतक जड़ा था और अगर उन्हें मौके मिलते हैं तो वो भविष्य में भी न्यूजीलैंड के लिए ऐसा ही प्रदर्शन करने को देखेंगे। न्यूजीलैंड की टीम इस समय फुल फॉर्म में है और वो इसी लय को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी जारी रखना चाहेगी।

close whatsapp