हरभजन सिंह ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

अगर विराट अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं तब भी RCB ट्रॉफी जीतेगी या नहीं इसकी गारंटी नहीं है- हरभजन सिंह

पिछले 16 साल से RCB के लिए खेल रहे हैं विराट कोहली।

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना ​​है कि चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान, चेपॉक में एमए चिदंबरम स्टेडियम में खराब बल्लेबाजी रिकॉर्ड के कारण उस मैदान पर आईपीएल में विराट कोहली की “महानता” कम हो गई है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान ने चेपॉक के मैदान पर कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें 30.17 की औसत और 111.38 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं। यह किसी भी अन्य भारतीय मैदान की तुलना में उनका सबसे कम औसत है जहां उन्होंने कम से कम 10 आईपीएल मैच खेले हैं। आखिरी बार उन्होंने यहां 2013 में अर्धशतक लगाया था।

विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “उस मैदान पर उनके ओवरऑल प्रदर्शन के मामले में विराट की महानता कम हो गई है। यह बल्लेबाजी करने के लिए एक मुश्किल मैदान है। उस मैदान पर गेंद की उछाल काफी असमतल रहती है जिस वजह से वहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है। उनके पास स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने वाला शानदार गेंदबाज जडेजा हैं। वह कुछ गेंद को टर्न कराएगा और फिर कुछ गेंद को नीचा रहने देगा। यह सचमुच मुश्किल है।”

भज्जी ने आगे कहा, “अगर वह वास्तव में लगभग 20 ओवर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है, तो वह मैच विनिंग प्रदर्शन कर सकता है क्योंकि चिन्नास्वामी (आरसीबी का घरेलू मैदान) पर दो शतक लगाना आसान है लेकिन चेपॉक में इसकी गारंटी नहीं है।”

पूर्व स्पिनर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि विराट अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो RCB इस सीजन खिताब जीत जाएगा। लेकिन वे चाहेंगे कि कोहली उसी तरह का प्रदर्शन करें जैसा उन्होंने IPL 2016 में किया था। वहां उन्होंने 152.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे।

पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा कि, हरभजन ने कहा “उनके लिए 2016 जैसा सीजन होना जरूरी है, क्योंकि अगर विराट रन बनाएंगे तो टीम आगे बढ़ेगी। मुझे नहीं पता कि वे कप जीतेंगे या नहीं।

close whatsapp