‘उनका हनीमून पीरियड खत्म हो गया है’, सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर के लिए बोल दी चुभने वाली बात!
सुनील गावस्कर ने टीम में अभिषेक नायर की भूमिका पर सवाल उठाया
अद्यतन - Nov 6, 2024 5:42 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की शुरुआत निराशाजनक हुई है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाई। इस शर्मनाक हार के बाद कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सुनील गावस्कर ने यहां तक कह दिया कि जहां तक भारत के मुख्य कोच की बात है तो गौतम गंभीर का “हनीमून पीरियड” खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि इस समय गंभीर की गलतियों को माफ किया जा सकता है, लेकिन उन्हें आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम को उचित तरीके से गाइड करने की जरूरत है।
टीम में अभिषेक नायर की क्या भूमिका है?- सुनील गावस्कर
गावस्कर ने इंडिया टूडे को बताया, गौतम गंभीर का हनीमून पीरियड खत्म हो गया है। हम इस दौरान की गई गलतियों को माफ कर सकते हैं, लेकिन अब हम चाहते हैं कि वह आगे आएं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ियों का उचित मार्गदर्शन करें।
दिग्गज खिलाड़ी ने टीम में अभिषेक नायर की भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, बल्लेबाजी के लिए…टीम में अभिषेक नायर की क्या भूमिका है? क्या वह बल्लेबाजी कोच या सहायक कोच हैं?।
उन्होंने कहा, गंभीर ने इन दोनों की तुलना में बहुत अधिक रन बनाए हैं, इसलिए अगर वह आगे आकर खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे सकें कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाजी करनी है और उन्हें किस प्रकार का दृष्टिकोण अपनाना चाहिए, तो हम शायद बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। 22 नवंबर से पर्थ में पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। इसके बाद आगामी मुकाबले एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।