द हंड्रेड के पहले सीजन के शेड्यूल, सभी टीम और नियम के बारे में जानिए पूरी जानकारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

द हंड्रेड के पहले सीजन के शेड्यूल, सभी टीम और नियम के बारे में जानिए पूरी जानकारी

द हंड्रेड के पहले सीजन में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं।

The Hundred (Photo Source: Twitter)
The Hundred (Photo Source: Twitter)

21 जुलाई से क्रिकेट की दुनिया में फैंस एक नया फॉर्मेट का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द हंड्रेड टूर्नामेंट के पहला सीजन को आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फॉर्मेट में हमें 100-100 गेंदों का मैच देखने को मिलेगा। टी-20 फॉर्मेट की लोकप्रियता को देखने के बाद यह देखना बेहद दिलचस्प होगी की फैंस द हंड्रेड को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे। कोरोना महामारी के कारण पहले सीजन को एक साल के लिए टाल दिया गया था।

पहले सीजन के मैच पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में आयोजित किए जायेंगे जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टीमें बर्मिंघम फोनिक्स, लंदन स्प्रिट, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, नॉर्दन सुपरचार्जर्स, ओवल इनविसिबल्स, साउदर्न ब्रेव, ट्रेंट रॉकेट्स, वेल्स फायर हैं। सभी टीमों में विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 15 खिलाड़ी हैं। वहीं एक टीम को अंतिम एकादश में सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ी खिलाने की अनुमति है।

यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन के तहत खेला जाएगा जिसमें एक टीम को बाकी सभी टीमों से एक मैच खेलने का मौका लीग स्टेज में मिलेगा। वहीं टीमों को एक बोनस मैच खेलने का भी मौका अपनी करीबी टीम से खेलने का मौका मिला मिलेगा। लीग स्टेज के खत्म होने के बाद अंकतालिका में सबसे उपर रहने वाली सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।

मैच के दौरान लागू होंगे यह नियम

  • एक पारी में 100 गेंदे खेलने का मौका मिलेगा।
  • एक गेंदबाज 5 या फिर 10 गेंदे लगातार फेंक सकता है।
  • 10 गेंदों के बाद छोर को बदला जाएगा।
  • एक गेंदबाज को मैच में 20 से अधिक गेंद फेंकने का मौका नहीं मिलेगा।
  • प्रत्येक पारी में 25 गेंदों का पॉवरप्ले होगा।
  • पॉवरप्ले के दौरान 30 गज के बाहर सिर्फ 2 खिलाड़ी फील्डिंग कर सकते हैं।
  • गेंदबाजी के दौरान 2 मिनट 30 सेकेंड का टाइम आउट मिलेगा।
  • टाइम आउट के दौरान कोच को मैदान में आकर खिलाड़ियों से बात करने की अनुमति होगी।
  • एक मैच 2 घंटे 30 मिनट तक ही चलेगा।

द हंड्रेड की टीमों के सभी खिलाड़ी यहां देखें

बर्मिंघम फोनिक्स

क्रिस वोक्स, डॉम सिब्ली, लियाम लिविंग्स्टोन, मोईन अली (कप्तान), बेनी हॉवेल, टॉम हेल्म, शाहीन शाह अफरीदी, पैट ब्राउन, एडम होस, क्रिस कूक, टॉम एबेल, डेनियल बेल-ड्रमंड, माइल्स हेमंड, एडम मिल्ने, इमरान ताहिर, फिन एलन, विल समीद, ढिल्लन पेनिंगटन।

लंदन स्प्रिट

जैक क्राउली, डेन लॉरेंस, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोहम्मद आमिर, जेड डर्नबेच, मोहम्मद नबी, लुईस रीस, एडम रोसींगटन, मासून क्रेन, जो डेनली, जोश इंग्लिश, रोल्फ वन डेर मर्व, मार्क वुड, रवि बोपारा, क्रिस वुड, ब्लैक कुलेन।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स

जोस बटलर, जो क्लार्क, फिल साल्ट, मैट पार्किंसन, लोकी फर्ग्युसन, जेमी ओवरटन, टॉम लैमोनंबी, स्टीवन फिन, कोलिन आक्रमैन, रिचर्ड ग्लेसन, टॉम हार्टली, कार्लोस ब्रैथवेट, कोलिन मुनरो, ओली रॉबिसन, सैम हेन, फ्रेड क्लासेन।

नॉर्दन सुपरचार्जर्स

आदिल रशीद, डेविड विली, टॉम कोलार-कैडमोर, एडम लिथ, ब्रेडन कार्से, क्रिस लिन, जॉन सिमसन, मुजीब उर रहमान, मैथ्यू पोट्स, मैथ्यू फिशर, हैरी ब्रुक, कैलम पार्किंसन, फॉफ डू प्लेसिस, जोर्डन थोम्पसन, बेन रेनी।

ओवल इनविसिबल्स

सैम करन, रोरी बर्न्स, टॉम करन, रीस टोपली, एलेक्स ब्लैक, सुनील नारायण, जेशन रॉय, नाथन स्वोटर, सैम बिलिंग्स, लौरी इवांस, विल जैक्स, संदीप लमिछाने, साकिब महमूद, कोलिन इनग्राम, ब्रैंडन ग्लोवर, जोर्डन क्लार्क, जोर्डन कोक्स

साउदर्न ब्रेव

जोफ्रा आर्चर, लियम डॉसन, जोर्ज गेरटन, क्रिस जोर्डन, टाइमल मिल्स, डेलरे रॉलिंस, जेम्स विंसे, एलेक्स डेविस, मैक्स वालर, क्रेग ओवरटन, रोस विटली, डैनी ब्रिग्स, डीवोन कॉनवे, क्विंटन डी कॉक, जैक लिंटोट, कोलिन डी ग्रैंडहोम।

ट्रेंट रॉकेट्स

जो रूट, राशिद खान, एलेक्स हेल्स, मैच कार्टर, डेविड मलान, टॉम मूर्स, स्टीवन मुलेनीस बेन कोक्स, लुईस ग्रेगरी, डी आर्सी शॉर्ट, ल्यूक वुड, ल्यूक राइट, समित पटेल, टिम वेन डेर गुटेन, सैम कुक, वहाब रियाज।

वेल्स फायर

ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, बेन ड्यूकेट, क्वाइस अहमद, रेयान हिग्निस, डेविड पायने, लियम प्लंकेट, जैक बॉल, आइन कोकबेन, जोश कोब, मैट क्रिटली, डेविड लॉयड, जिम्मी नीशम,, ग्लैन फिलिप्स, लुईस ड्यू प्लोए।

यहां देखिए द हंड्रेड 2021 का पूरा शेड्यूल

जुलाई 22 – ओवल इनविसिबल्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स

जुलाई 23 – बर्मिंघम फोनिक्स बनाम लंदन स्प्रिट

जुलाई 24 – ट्रेंट रॉकेट्स बनाम साउदर्न ब्रेव

जुलाई 24 – नॉर्दन सुपरचार्जर्स बनाम वेल्स फायर

जुलाई 25 – लंदन स्प्रिट बनाम ओवल इनविसिबल्स

जुलाई 26 – मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम बर्मिंघम फोनिक्स

जुलाई 27 – ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दन सुपरचार्जर्स

जुलाई 27 – वेल्स फायर बनाम साउदर्न ब्रेव

जुलाई 28 – मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम नॉर्दन सुपरचार्जर्स

जुलाई 29 – लंदन स्प्रिट बनाम ट्रेंट रॉकेट्स

जुलाई 30 – साउदर्न ब्रेव बनाम बर्मिंघम फोनिक्स

जुलाई 31 – वेल्स फायर बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स

जुलाई 31 – नॉर्दन सुपरचार्जर्स बनाम ओवल इनविसिबल्स

अगस्त 1 – बर्मिंघम फोनिक्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्स

अगस्त 1 – लंदन स्प्रिट बनाम साउदर्न ब्रेव

अगस्त 2 – ओवल इनविसिबल्स बनाम वेल्स फायर

अगस्त 3 – लंदन स्प्रिट बनाम नॉर्दन सुपरचार्जर्स

अगस्त 4 – बर्मिंघम फोनिक्स बनाम ओवल इनविसिबल्स

अगस्त 5 – मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम साउदर्न ब्रेव

अगस्त 6 – वेल्स फायर बनाम ट्रेंट रॉकेट्स

अगस्त 7 – साउदर्न ब्रेव बनाम नॉर्दन सुपरचार्जर्स

अगस्त 8 – ओवल इनविसिबल्स बनाम ट्रेंट रॉकेट्स

अगस्त 9 – बर्मिंघम फोनिक्स बनाम वेल्स फायर

अगस्त 10 – मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम लंदन स्प्रिट

अगस्त 11 – साउदर्न ब्रेव बनाम वेल्स फायर

अगस्त 12 – नॉर्दन सुपरचार्जर्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स

अगस्त 13 – ट्रेंट रॉकेट्स बनाम बर्मिंघम फोनिक्स

अगस्त 14 – ओवल इनविसिबल्स बनाम लंदन स्प्रिट

अगस्त 15 – ट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स

अगस्त 16 – साउदर्न ब्रेव बनाम ओवल इनविसिबल्स

अगस्त 17 – नॉर्दन सुपरचार्जर्स बनाम बर्मिंघम फोनिक्स

अगस्त 18 – वेल्स फायर बनाम लंदन स्प्रिट

अगस्त 20 – एलिमिनेटर मैच

अगस्त 21 – फाइनल मैच (पुरुष और महिला दोनों)

मैच शुरू होने का समय

जिस दिन एक मैच – पुरुष मैच – भारतीय समयानुसार रात 11 बजे

जिस दिन 2 मैच – पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे, वहीं दूसरा रात 10 बजकर 30 मिनट पर।

प्रसारण जानकारी:

टीवी – उपलब्ध नहीं

लाइव स्ट्रीमिंग –  फैनकोड (एप और वेबसाइट दोनों में)

close whatsapp