द हंड्रेड: शेन वार्न ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर कई विकेट्स अपने नाम किए हैं: अलाना किंग ने हैट्रिक लेने के बाद कही ये बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

द हंड्रेड: शेन वार्न ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर कई विकेट्स अपने नाम किए हैं: अलाना किंग ने हैट्रिक लेने के बाद कही ये बात

अलाना किंग काफी खुश हैं कि उन्होंने यह रिकॉर्ड ओल्ड ट्रैफर्ड में बनाया जहां वॉर्न ने कई विकेट्स अपने नाम किए हैं।

alana king (source-twitter)
alana king (source-twitter)

13 अगस्त को खेले गए द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की लेग स्पिनर अलाना किंग ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (MO) के खिलाफ अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने इस हैट्रिक को पूरी करने के बाद पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को भावनात्मक श्रद्धांजलि दी।

वो काफी खुश हैं कि उन्होंने यह रिकॉर्ड ओल्ड ट्रैफर्ड में बनाया जहां वार्न ने कई विकेट्स अपने नाम किए हैं। बता दें, किंग इस टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से खेल रही हैं। उन्होंने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कॉर्डिला ग्रिफिथ, सोफिया एकल्सटन और कैट क्रॉस को लगातार तीन गेंदों में आउट कर यह रिकार्ड अपने नाम किया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत ट्रेंट रॉकेट्स ने यह मुकाबला 43 रनों से अपने नाम किया।

ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक किंग ने कहा कि, ‘ क्या मेरा नाम ओल्ड ट्रैफर्ड में लिखा जाएगा? यह बहुत ही अच्छी बात होगी। उम्मीद लगाती हूं कि वार्न के बगल में मेरा नाम लिखा जाए। उन्होंने यहां कई विकेट्स लिए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो जहां भी होंगे मेरे इस प्रदर्शन से खुश होंगे।

वो सिर्फ मेरे ही नहीं कई लोगों के आदर्श हैं। दुनिया भर में तमाम ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने उनको देखकर लेग स्पिन गेंदबाजी को अपना हथियार बनाया। मैंने भी उनको देखते हुए लेग स्पिन का साथ लिया। वार्न ने इस मैदान पर तीन मुकाबलों में 20.05 के औसत से 21 विकेट्स अपने नाम किए हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में मैं स्वर्ण पदक जीतकर काफी खुश हूं: अलाना किंग

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया टीम में अलाना किंग भी शामिल थी। उन्होंने आगे कहा कि, ‘वहां का माहौल बहुत ही अविश्वसनीय था। हम लोगों की पहली जीत काफी शानदार रही।

हम लोग जानते थे कि हमारी बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं हुई है इसलिए हम बस अपनी योजनाओं के तहत गेंदबाजी कर रहे थे। मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। उम्मीद है हम आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहेंगे और ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफी अपने नाम करेंगे।

close whatsapp