द हंड्रेड 2023: शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ ने बीच टूर्नामेंट में छोड़ा Welsh Fire का साथ, जाने क्या है बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

द हंड्रेड 2023: शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ ने बीच टूर्नामेंट में छोड़ा Welsh Fire का साथ, जाने क्या है बड़ी वजह

शाहीन शाह अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में 21 के औसत से 6 विकेट झटके थे। वहीं हारिस राउफ ने 24.60 के औसत से पांच विकेट अपने नाम किए।

Shaheen Afridi and Harris Rauf (Pic Source-Twitter)
Shaheen Afridi and Harris Rauf (Pic Source-Twitter)

इस समय इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला जा रहा है। पाकिस्तान के दो शानदार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ इस टूर्नामेंट में वेल्श फायर की ओर से खेल रहे थे। हालांकि बीच टूर्नामेंट में ही उन्होंने वेल्श फायर का साथ छोड़ दिया है।

दरअसल पाकिस्तान टीम को अब 22 अगस्त से 26 अगस्त तक अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ को इस सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। यही वजह है कि यह दोनों खिलाड़ी अब द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वेल्श फायर टीम को धन्यवाद कहा और साथ ही उन्होंने अपनी टीम को आगे टूर्नामेंट के लिए ढेर सारी शुभकामनाए भी दी।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। शाहीन शाह अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में 21 के औसत से 6 विकेट झटके थे। वहीं हारिस राउफ ने 24.60 के औसत से पांच विकेट अपने नाम किए।

यह रहा हारिस राउफ और शाहीन शाह अफरीदी का ट्वीट:

हारिस राउफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘ इस टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव बहुत ही अच्छा था। @thehundred शुक्रिया मुझे इस टूर्नामेंट में शामिल करने के लिए। मैं फाइनल तक रुक नहीं पाया लेकिन उम्मीद करता हूं कि मेरी टीम @welshfire इस टूर्नामेंट के फाइनल को अपने नाम करें। मैं वापस नेशनल ड्यूटी के लिए जा रहा हूं।’

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘#welshfire के साथ का अनुभव सच में काफी अच्छा था। काफी बुरा लग रहा है कि मैं टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर जा रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि मेरी टीम इस टूर्नामेंट को जीते।’

इस साल एशिया कप और भारत में वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और यह दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। पाकिस्तानी फैंस भी यही दुआ कर रहे होंगे कि शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ इन दोनों टूर्नामेंट से पहले चोटिल ना हो और वो इन दोनों में अच्छा प्रदर्शन करें।

close whatsapp