महिला प्रीमियर लीग के बाद अब इस बड़े टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएंगी हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर WPL के बाद द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी।
अद्यतन - मार्च 24, 2023 10:52 पूर्वाह्न

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक और बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी। दरअसल वह अब द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएंगी। बता दें गुरूवार को हुए ड्राफ्ट में हरमनप्रीत कौर को ट्रेंट रॉकेट्स ने अपनी टीम में जगह दी है।
हरमनप्रीत कौर द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी
दरअसल भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर WPL के बाद द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। बता दें इस टूर्नामेंट का आयोजन 1 अगस्त से होगा। वहीं 27 अगस्त को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें यह टूर्नामेंट मेंस और विमेंस दोनों के लिए आयोजित किया जाएगा। वहीं मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में पहला मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स और साउदर्न ब्रेव टीम के बीच देखने को मिलेगा।
बता दें इस टूर्नामेंट में पुरूष और महिला प्लेयर्स को मिलाकर 64 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। दरअसल पहली बार वुमेंस टीम का भी ड्रॉफ्ट हुआ, जिसमें हरमनप्रीत कौर के अलावा अन्य कई महिला खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया है।
इस टूर्नामेंट में भी सभी टीमों को 15 खिलाड़ियों को भी चुनने की अनुमति है, उस स्क्वॉड में सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ी को ही शामिल किया जा सकता है। वहीं ट्रेंट रॉकेट्स ने हरमनप्रीत कौर के अलावा अलाना किंग, नट सीवर-ब्रंट, कैथरीन सीवर-ब्रंट और ब्रायोनी स्मिथ को अपनी टीम में शामिल किया है।
बता दें वुमेंस कैटेगरी में पहला चयन सोफिया डंकली का हुआ, उन्हें वेल्स फायर ने सेलेक्ट किया और वहीं बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ का चयन हुआ। टिम डेविड के लिए साउदर्न ब्रेव ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके उन्हें रिटेन किया। इसके अलावा वुमेंस कैटेगरी में सोफी डिवाइन और डेनी वॉट को बर्मिंघम फोनिक्स और साउदर्न ब्रेव ने रिटेन किया। वहीं अनसोल्ड खिलाड़ियों में पाक कप्तान बाबर आजम, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट का नाम शामिल है।