द हंड्रेड 2022, मैच 21 रिव्यू: मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने हाई-स्कोरिंग मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

द हंड्रेड 2022, मैच 21 रिव्यू: मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने हाई-स्कोरिंग मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

द हंड्रेड 2022 के 21वें मुकाबले के हीरो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के फिल साल्ट और पॉल वाल्टर रहे।

Manchester Originals Men’s Team. (Photo Source: Twitter)
Manchester Originals Men’s Team. (Photo Source: Twitter)

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 21 अगस्त को हेडिंग्ले में खेले गए द हंड्रेड 2022 के 21वें मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ 23 रनों की जीत दर्ज कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने अब तक जारी द हंड्रेड 2022 में छह मैचों में तीन मैच जीते हैं, जबकि नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स छह मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में छटे स्थान पर है।

हेडिंग्ले में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कुल 24 छक्के लगाए गए, और इस मैच के हीरो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के फिल साल्ट और पॉल वाल्टर रहे। फिल साल्ट को 25 गेंदों में 55 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि पॉल वाल्टर ने इस मैच में सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

फिल साल्ट और लॉरी इवांस ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को दिलाई शानदार शुरुआत

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ये उन पर भारी पड़ गया, क्योंकि मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को उनके सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट और लॉरी इवांस ने पहले विकेट के लिए मात्र 42 गेंदों में 102 रनों की साझेदारी करते हुए तूफानी शुरुआत दिलाई।

एक तरफ जहां फिल साल्ट ने 25 गेंदों में तीन चौकों और पांच चक्को की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं लॉरी इवांस ने छह चौकों और दो चौकों की मदद से 19 गेंदों में 45 रन बनाए। जिसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए ट्रिस्टन स्टब्स ने भी छक्कों (5) की बारिश करते हुए 23 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 100 गेंदों में 208 रनों का विशाल स्कोर पोस्ट करने में मदद की।

फाफ डु प्लेसिस फिर हुए फ्लॉप

पॉल वाल्टर केवल गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया, बल्कि बल्ले के साथ भी 26 रनों का योगदान दिया। वहीं दूसरी ओर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि आदिल राशिद, डेविड विसे और बेन राइन ने एक-एक विकेट झटके। जीत के लिए 209 रनो का पीछा करते हुए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को पहला झटका कप्तान फाफ डु प्लेसिस (6) के रूप में लगा, लेकिन फिर एडम लिथ ने 24 गेंदों में 46 रनों (पांच चौके और दो छक्के) की पारी खेलते हुए टीम को पटरी पर ले आए।

हालांकि, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स लगातार विकेट गंवाती रही, लेकिन जिस तरह एडम होस (59) बल्लेबाजी कर रहे थे, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती थी, लेकिन पॉल वाल्टर ने ऐसा नहीं होने दिया। अंत में डेविड विसे ने 25 रन बनाए, लेकिन नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को जीत के लिए 23 रन कम पड़ गए। बता दें, पॉल वाल्टर ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि जोश लिटिल ने दो विकेट चटकाएं, वहीं आंद्रे रसेल और टॉम हार्टले को एक-एक सफलता मिली।

 

close whatsapp