द हंड्रेड 2022, मैच 9 रिव्यु: सैम करन की तूफानी बल्लेबाजी ने ओवल इन्विंसिबल को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ दिलाई रोमांचक जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

द हंड्रेड 2022, मैच 9 रिव्यु: सैम करन की तूफानी बल्लेबाजी ने ओवल इन्विंसिबल को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ दिलाई रोमांचक जीत

सैम करन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

Sam Curran. (Photo by Julian Finney/Getty Images)
Sam Curran. (Photo by Julian Finney/Getty Images)

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन 11 अगस्त को किया ओवल में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ खेले गए द हंड्रेड 2022 के 9वें मैच में ओवल इन्विंसिबल के लिए मैच-विजेता साबित हुए। सैम करन ने 60 रनों की शानदार पारी खेलते हुए ओवल इन्विंसिबल को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ तीन विकेट की रोमांचक जीत दिलाई।

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के सलामी बल्लेबाज एडम लिथ ने द हंड्रेड का सबसे तेज अर्धशतक लगाया, लेकिन यह उनकी टीम के लिए जीत के लिए काफी नहीं था। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने मात्र 17 गेंदों में 50 रन बनाए। हालांकि, प्लेयर ऑफ द मैच सैम करन रहे, उनके उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड दिया गया।

जानिए कैसा रहा यह रोमांचक मैच

ओवल इन्विंसिबल ने टॉस जीतकर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, जिसके बाद सलामी बल्लेबाज एडम लिथ ने उन्हें जोरदार शुरुआत दिलाई। हालांकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन उन्होंने एडम लिथ के साथ पहले विकेट के लिए 21 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी की।

जिसके बाद किया ओवल में फैंस को एडम लिथ की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने आठ छक्कों और तीन चौकों की मदद से मात्र 33 गेंदों में 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अकेले के दम पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के स्कोर को 100 गेंदों में 157 पर पहुंचाया। सुनील नारायण ने ओवल इन्विंसिबल के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि सैम करन, टॉम करन, रीस टोप्ले, और मैट मिल्नेस को एक-एक सफलता मिली।

जीत के लिए 158 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवल इन्विंसिबल की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि उनके शीर्ष तीन बल्लेबाज कप्तान जेसन रॉय, सुनील नारायण और रिले रोसौव मात्र 21 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। जिसके बाद जॉर्डन कॉक्स और सैम करन ने टीम की जिम्मेदारी लेते हुए शानदार बल्लेबाजी की।

जहां जॉर्डन कॉक्स ने 8 चौकों की मदद से 29 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, वहीं सैम करन ने 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 39 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दोनों ने 40 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। बाकी का काम टॉम करन (18*) ने कर दिया और इस तरह ओवल इन्विंसिबल ने यह रोमांचक मैच तीन गेंदे शेष रहते ही अपने नाम कर लिया। ड्वेन ब्रावो ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए।

close whatsapp