द हंड्रेड में एक रनआउट से मचा तगड़ा बवाल, आउट और नॉटआउट को लेकर होती रही बहस - क्रिकट्रैकर हिंदी

द हंड्रेड में एक रनआउट से मचा तगड़ा बवाल, आउट और नॉटआउट को लेकर होती रही बहस

टॉम करन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 38 रनों की नाबाद पारी खेली।

Tom Curran (Pic Source-Twitter)
Tom Curran (Pic Source-Twitter)

द हंड्रेड पुरुष टूर्नामेंट 2023 में 6 अगस्त को खेला गया ओवल इनविंसिबल और वेल्श फायर के बीच मुकाबला टाई में समाप्त हुआ। इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें, इस रोमांचक मुकाबले को वेल्श फायर 1 रन से अपने नाम कर सकते थे लेकिन थर्ड अंपायर ने अंतिम गेंद पर ऐसा फैसला दिया जिसको देख तमाम दर्शक और साथ ही कमेंटेटर भी हैरान रह गए।

इस मुकाबले में वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जो क्लार्क ने 46 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा बेन ग्रीन ने 16 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए।

यह भी पढ़े: महिला क्रिकेटर्स और उनके जैसे दिखने वाले कुछ प्रसिद्ध लोग

डेविड विली ने 17 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रनों का योगदान दिया जबकि ल्यूक वेल्स ने 12 रन की पारी खेली। ओवल इनविंसिबल की ओर से गस एटकिंसन ने 20 गेंदों में 26 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि टॉम करन ने 20 गेंदों में 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। जैक चैपल ने 20 गेंदों में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

ओवल इनविंसिबल और वेल्श फायर के बीच यह मुकाबला टाई में हुआ समाप्त

जवाब में ओवल इनविंसिबल ने भी 100 गेंदों में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि इसके बाद जॉर्डन कॉक्स ने अपनी टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि एक समय ओवल टीम काफी खराब स्थिति में थी। टीम को जीत के लिए अंतिम 19 गेंदों में 39 रनों की जरूरत थी।

इसके बाद टॉम करन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 38 रनों की नाबाद पारी खेली। बता दें, ओवल इनविंसिबल को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रनों की जरूरत थी। टॉम करन ने काफी अच्छी तरह से इस गेंद को खेला और वो रन लेने के लिए भाग निकले। जैसे ही उन्होंने पहला रन पूरा किया उतनी देर में फील्डर ने विकेटकीपर की ओर गेंद फेंकी। विकेटकीपर ने भी गेंद को काफी अच्छी तरह से पकड़ा।

वेल्श टीम के खिलाड़ी थर्ड अंपायर के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे

पहली बार में ऐसा लगा कि टॉम करन समय पर क्रीज में नहीं पहुंच पाए हैं और वो रनआउट हो गए हैं। ऑन फील्ड अंपायर ने यह फैसला तीसरे अंपायर को दे दिया। जब रिप्ले में देखा गया तो भी ऐसा लगा कि बहुत ही छोटे Margin से टॉम करन का बल्ला क्रीज से बाहर है और विकेटकीपर ने सही समय पर Bails हटा दी है। वेल्श टीम के खिलाड़ी भी इसको देखकर जीत का जश्न मनाने लगे।

कॉमेंटेटर का भी यही कहना था कि टॉम रनआउट है लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नॉआउट करार दिया। वेल्श टीम के खिलाड़ी थर्ड अंपायर के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। तमाम दर्शक भी थर्ड अंपायर के इस फैसले को देखकर काफी हैरान थे।

close whatsapp