द हंड्रेड महिला 2022 के दूसरे मैच में डैनी व्याट की आतिशबाजी पड़ी बेथ मूनी की 97* रनों की पारी पर भारी; जानिए मैच का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

द हंड्रेड महिला 2022 के दूसरे मैच में डैनी व्याट की आतिशबाजी पड़ी बेथ मूनी की 97* रनों की पारी पर भारी; जानिए मैच का हाल

डैनी व्याट को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Southern Brave Women. (Image Source: Getty Images)
Southern Brave Women. (Image Source: Getty Images)

सदर्न ब्रेव  ने महिला द हंड्रेड 2022 में अपने अभियान की शुरुआत बेहद शानदार अंदाज में की। सदर्न ब्रेव ने महिला द हंड्रेड 2022 के दूसरे मुकाबले में 12 अगस्त को लंदन स्पिरिट को 6 विकेट से मात देकर शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

इस मैच में सदर्न ब्रेव  के लिए शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, क्योंकि जिस तरह बेथ मूनी ने बल्लेबाजी की, लंदन स्पिरिट बड़े स्कोर के लिए आगे बढ़ रहा था, लेकिन अमांडा-जेड वेलिंगटन ने काफी हद तक रनों के बहाव को रोकने में कामयाबी हासिल की और अंत में जीत सदर्न ब्रेव  की हुई।

बेथ मूनी ने लगाई चौकों की झड़ी, तो डैनी व्याट भी नहीं रही पीछे

द हंड्रेड महिला 2022 के दूसरे मैच में लंदन स्पिरिट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। बेथ मूनी ने 55 गेंदों में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 97* रनों की धमाकेदार पारी खेली, और साउदर्न ब्रेव को 100 गेंदों में चार विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की।

बेथ मूनी के अलावा, अमेलिया केर ने 37 रनों का योगदान दिया, वहीं अमांडा-जेड वेलिंगटन ने सदर्न ब्रेव के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि जॉर्जिया एडम्स को एक विकेट मिला। बेथ मूनी और अमेलिया केर के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज लंदन स्पिरिट के लिए पांच से अधिक रन नहीं बना पाया।

जीत के लिए 156 रनों का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और डैनी व्याट ने सदर्न ब्रेव को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 37 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की। हालांकि, स्मृति मंधाना 14 गेंदों में 19 रन बनाकर डेनिएल गिब्सन को अपना विकेट गंवा बैठी, लेकिन डैनी व्याट की आतिशबाजी जारी रही।

जिसके बाद डैनी व्याट ने 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और साथ ही सोफिया डंकले (34*) के साथ 18 गेंदों में 35 रनों की साझेदारी की और सदर्न ब्रेव को लक्ष्य के करीब ले गई। व्याट के विकेट के बाद, सोफिया डंकले ने जॉर्जिया एडम्स (18) के साथ 28 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी की और अंत में फ्रेया केम्प (14*) ने छक्के के साथ मैच का अंत किया। डेनिएल गिब्सन ने लंदन स्पिरिट के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि डैनी व्याट को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

close whatsapp