भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से नाखुश है अतुल वासन, दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से नाखुश है अतुल वासन, दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम आज यानी 18 अगस्त से आयरलैंड दौरे में है जहां वो मेजबान के खिलाफ तीन मुकाबले की टी-20 सीरीज खेलेंगे।

Atul Wassan (Pic Source-Twitter)
Atul Wassan (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन का मानना है कि इस समय भारतीय टीम की कैप मिलना सभी खिलाड़ियों के लिए काफी आसान है और इस ट्रेंड को बंद करना बेहद जरूरी है। अतुल वासन की मानें तो यह बेहद जरूरी है कि अच्छे खिलाड़ियों को मौका मिले और उन्हें बेंच पर ना बैठाया जाए।

बता दें, भारतीय टीम आज यानी 18 अगस्त से आयरलैंड दौरे में है जहां वो मेजबान के खिलाफ तीन मुकाबले की टी-20 सीरीज खेलेंगे। इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि कुछ नए खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को भारतीय टीम में जगह मिली है।

हाल ही में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज दौरे में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने इस दौर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सभी लोगों का दिल जीता।

भारतीय कैप मिलना इस समय बहुत ही आसान हो गया है: अतुल वासन

इंडिया.कॉम से बात करते हुए अतुल वासन ने कहा कि, ‘आज के समय में भारतीय कैप मिलना बहुत ही आसान हो गया है और हमें यह चीज देखनी बेहद जरूरी है। मुझे लगता है कि अच्छे खिलाड़ियों को जरूर मौका मिलना चाहिए। टी-10, टी-20 और वनडे फॉर्मेट में कई टीमें हैं। मुझे लगता है कि कई खिलाड़ियों को अपनी टीम से खेलने का मौका मिल रहा है।’

उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि, ‘पीठ की चोट ऐसी है जिसमें उन्हें काफी जोर लगाना पड़ेगा और हम सब यह देख सकेंगे। अगर वो खुद चीजों को संभाल सकते हैं तो मुझे लगता है बुमराह अपने करियर को और बढ़ा रहे हैं। अगर इस गति से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते हैं और फिर से चोटिल हो जाते हैं तो इस एक्शन से उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की है वो सब खत्म हो जाएगी।’

फिलहाल भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबले की टी-20 सीरीज के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। पहला मैच आज यानी 18 अगस्त को डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा।

close whatsapp