हार्दिक पांड्या सुनील गावस्कर

“भारतीय टीम के पास केवल 5 गेंदबाजी विकल्प हैं” – हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर बोले सुनील गावस्कर

हार्दिक के बाहर होने से टीम का संतुलन बिगड़ जाता है- सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar & Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)
Sunil Gavaskar & Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि हार्दिक पांड्या का 2023 वर्ल्ड कप से बाहर होना भारत के लिए एक बड़ा झटका है। हार्दिक के बाहर होने से टीम का संतुलन बिगड़ जाता है।

आपको बता दें कि, हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बाएं टखने में चोट लगी थी जिसके बाद वो भारत के टूर्नामेंट के आखिरी तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे। अब उन्हें बाकी बचे मैचों से भी बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है।

हार्दिक पांड्या का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है – सुनील गावस्कर

इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान गावस्कर से पूछा गया कि हार्दिक की अनुपस्थिति भारत के लिए कितना बड़ा झटका होगा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “यह एक बड़ा झटका है क्योंकि वह दो काम करते थे – बल्लेबाजी और गेंदबाजी। उनके नहीं रहने से टीम को संतुलन नहीं मिल पा रहा है। हमें सूर्यकुमार यादव इसी वजह से मिले और मोहम्मद शमी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन समस्या यह है कि भारतीय टीम में सिर्फ पांच गेंदबाज हैं.”

भारत के पूर्व कप्तान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ऑलराउंडर के बाहर होने का मतलब यह होगा कि मेन इन ब्लू के पास छठा गेंदबाजी विकल्प नहीं होगा। उन्होंने कहा कि, “जब हार्दिक पांड्या नंबर 5 या नंबर 6 पर हुआ करते थे, तो वह फिनिशर के रूप में बल्लेबाजी कर सकते थे और यदि आवश्यक हो, तो वह तीन से चार या सात से आठ ओवर भी फेंक सकते थे, अगर पांच में से एक गेंदबाज का प्रदर्शन खराब था दिन। इसलिए हार्दिक पांड्या उन ओवरों को पूरा करते थे।

पिछले तीन मैचों में हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव छठे नंबर पर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेले। जबकि मेजबान टीम ने शार्दुल ठाकुर की जगह  मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करके अपनी गेंदबाजी को मजबूत किया है, लेकिन अभी भारत के पास कोई छठा गेंदबाजी विकल्प नहीं है।

आगे भी पढ़े :न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीद को रखा ज़िंदा!

close whatsapp