'बुमराह और पंत की चोटें भारत को बुरी तरह प्रभावित करेगी..'- WTC फाइनल से पहले इयान चैपल का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बुमराह और पंत की चोटें भारत को बुरी तरह प्रभावित करेगी..’- WTC फाइनल से पहले इयान चैपल का बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा।

Rishabh Pant Ian Chappell Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)
Rishabh Pant Ian Chappell Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया WTC फाइनल के लिए तैयार है क्योंकि विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

लेकिन भारतीय टीम को ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के गैरमौजूदगी से बड़ा नुकसान हो सकता है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हार्दिक की गैरमौजूदगी भी भारत को नुकसान पहुंचाएगी- इयान चैपल

टीम इंडिया इस वक्त खिलाड़ियों के चोटों की समस्या से जूझती हुई नजर आ रही है। ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं।

वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी चोटिल होकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुके हैं। इयान चैपल का मानना है कि जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी टीम इंडिया पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।

इयान चैपल ने ESPNCricinfo के अपने एक कॉलम पर लिखा, ‘जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की चोंटे भारत को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है क्योंकि इन दोनों के खेलने से वे पूरी तरह इस खिताब को जीतने के लिए फेवरेट्स होते। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी भी भारत को नुकसान पहुंचाएगी।’

आईपीएल में भाग लेना सही तैयारी नहीं- इयान चैपल

इयान चैपल का यह भी कहना है कि WTC फाइनल से पहले आईपीएल ने खिलाड़ियों के लिए चीजों को और ज्यादा मुश्किल बना दिया है। इयान चैपल ने अपने कॉलम में आगे लिखा, ‘मामलों को और भी कठिन बनाने के लिए इसमें शामिल कई खिलाड़ियों ने केवल एकमात्र टेस्ट की अगुवाई से पहले आईपीएल में भाग लिया।’

close whatsapp