IPL की वजह से मैने सीखा कि आखिर किस तरह से खुद को स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों के सामने संभालना है - लुंगी एन्गीडी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL की वजह से मैने सीखा कि आखिर किस तरह से खुद को स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों के सामने संभालना है – लुंगी एन्गीडी

IPL ने मुझे सिखाया है कि चाहे कितने भी लोग आपको खेलते हुए देख रहे हो आपका ध्यान सिर्फ क्रिकेट में होना चाहिए: लुंगी एन्गीडी

Lungi Ngidi and MS Dhoni
Lungi Ngidi and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गीडी का कहना है कि IPL ने मेरे अंदर भारी दर्शकों के बीच अच्छा प्रदर्शन करने में और उनसे निपटने में काफी मदद की है साथ ही उनको इस टूर्नामेंट में खेलकर काफी अच्छा लगा। उनका यह भी मानना है कि 2018 IPL उनके लिए सबसे अच्छा संस्करण रहा था और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन पर खूब भरोसा जताया था।

बता दें, लुंगी एन्गीडी ने IPL 2018 में CSK के लिए अपना डेब्यू किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लुंगी एन्गीडी ने उस संस्करण में 7 मुकाबलों में 14.18 के औसत से 11 विकेट झटके थे।

द गार्जियन से बात करते हुए लुंगी एन्गीडी ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘मैं उस समय 22 साल का था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुझ पर भरोसा किया और मुश्किल मुकाबलों में मुझे गेंदबाजी दी। मैं उनका दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरी काबिलियत को समझा और मुझे मौका दिया।

IPL ने मुझे काफी सिखाया है: लुंगी एन्गीडी

IPL ने मुझे एक बात सिखाई है कि बड़ी भीड़ या दर्शकों के बीच में आप कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मैंने कभी भी 60,000 लोगों के बीच में क्रिकेट नहीं खेला था और उस समय मैं काफी घबराया हुआ था। IPL ने मुझे सिखाया है कि चाहे कितने भी लोग आपको खेलते हुए देख रहे हों आपका ध्यान सिर्फ क्रिकेट में होना चाहिए।

IPL 2022 में लुंगी एन्गीडी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम में शामिल हुए थे। उन्होंने ऋषभ पंत की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस सीजन मैं DC की टीम में था। ऋषभ पंत अभी युवा क्रिकेटर है लेकिन उनकी कप्तानी काफी सराहनीय है। उनको नेट्स में गेंदबाजी करना और उनसे सलाह लेना आपको एक क्रिकेटर के रूप में काफी कुछ सिखाता है।

लुंगी एन्गीडी ने बताया कि मुश्किल समय में कैसे कगिसो रबाडा ने उनकी मदद की

लुंगी एन्गिडी ने अपने साथी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की भी जमकर तारीफ की है और बताया कि मुश्किल समय में रबाडा ने उनकी खूब मदद की।

उन्होंने कहा कि, ‘जब भी मैं तनाव में रहता हूं और कगिसो रबाडा से बात करता हूं तो वो मुझे कहते हैं कि तुमने दो बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की है और कई बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी जीता है। तुम क्यों इतना परेशान होते हो?

close whatsapp